जैकलीन फर्नांडीज 'बागी 2' में कुछ इस अंदाज में आइकॉनिक सॉन्ग पर थिरकेंगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडीज ‘बागी 2’ में कुछ इस अंदाज में आइकॉनिक सॉन्ग पर थिरकेंगी

NULL

बॉलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नाडीज वैसे तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन आज हम आपको रेस 3 नहीं बल्कि बागी2 से जुड़ी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 216हाल ही में खबर आई थी कि जैकलीन टाइगर श्रॉर और दिशा पटानी स्टारर बागी2 में 90 के दशक के सुपरहिट गाने एक दो तीन को रीक्रिएट करती हुई नजर आने वाली हैं। बता देंं ऐसे में अब जैकलीन ने इस गाने में अपना लुक सोशल मीडिया पर फैंस के सामने रखा है।4 128

बता दें कि ‘एक दो तीन..’ गाना फिल्‍म ‘तेजाब’ का है, जिसमें स्‍टेज पर माधुरी दीक्षित थिरकती हुई नजर आई थीं। माधुरी को बॉलीवुड की डांसिंग डीवा कहा जाता है और उस दौरान उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी।

जहां माधुरी को इस गाने में कोरियोग्राफर सरोज खान ने डायरेक्‍ट किया था तो वहीं इस गाने में जैकलीन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अहमद खान के स्‍टैप्‍स के साथ थिरकती दिखेंगी। इससे पहले अहमद खान जैकलीन को फिल्‍म ‘रेस 2’ के गाने ‘लत लग गई’ और ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ के लिए भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं।

तस्वीर में जैकलीन काफी बोल्ड लग रही हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि 80 के इस सुपरहिट सॉन्ग के साथ जैकलीन कितना न्याय करती हैं।

5 121

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, माधुरी जैसी लीजेंड के सॉन्ग पर दोबारा से डांस करना मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेस था। हम पुराने सॉन्ग के साथ मैच करने की कोशिश बिल्कुल नहीं कर रहे। माधुरी जैसा परफॉर्म कोई नहीं कर सकता। यह हमारी तरफ से डीवा को ट्रिब्यूट है।2 218बता दें, बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल है।  इसमें टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयी थीं। इस बार फिल्म में टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा को कास्ट किया गया है।

3 146

 बागी-2 30 मार्च, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  फिल्म में टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी के अलावा प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और मनोज बाजपेई ने भी अभिनय किया है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।