जैकलीन फर्नांडीज बोली जेल मे ब्रांडेड कपड़े, आईफोन, 24X7 वीडियाे कॉल के साथ ठाठ मे है सुकेश चंद्रशेखर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडीज बोली जेल मे ब्रांडेड कपड़े, आईफोन, 24X7 वीडियाे कॉल के साथ ठाठ मे है सुकेश चंद्रशेखर

अब जैकलीन ने हाल ही मे सुकेश को लेकर कई खुलासे किये है। एक्ट्रेस की माने तो, जेल

जैकलीन फर्नांडीज अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड यानी की ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर पिछले कुछ वक़्त से सुर्खियों मे बनी हुई है। एक्ट्रेस पर एक तरफ कई पाबंधियाँ लग चुकी है, तो वही दूसरी तरफ उन्हें भी इस केस मे आरोपी के रूप मे पेश किया जा रहा यही। एक्ट्रेस पर सभी की शक भरी निगाहे टिकी हुई है। लेकिन जैकलीन लगातार अपने आपको बेकसूर बता रही है। 
1661757856 128253835 312826969761690 5013827714968397725 n
वही, अब जैकलीन ने हाल ही मे सुकेश को लेकर कई खुलासे किये है। एक्ट्रेस की माने तो, जेल की चारदीवारी के अंदर कैद होने के बाद भी सुकेश चंद्रशेखर ठाठ-बाट में रह रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर को जेल में कोई कमी नहीं थी। उन्हें वहां भी पहनने के लिए ब्रांडेड कपड़े दिए जा रहे थे। इतना ही नहीं उन्हें 24X7 वीडियाे कॉल पर मौजूद रहने के लिए तमाम सुविधाएं भी दी जा रही थीं। 
1661757868 87947501
जैकलीन ने कहा, ‘ईडी ने मुझपर आरोप लगाया है लेकिन मैंने कभी भी सुकेश का मनी लॉन्ड्रिंग में साथ नहीं दिया। शुरुआत में मुझे यह बताया गया था कि सुकेश एक बड़ा आदमी है। मैं और सुकेश अक्सर वीडियो कॉल पर बातें करते थे। इस दौरान वह हमेशा महंगे कपड़े पहने दिखते थे।’
‘इतना ही नहीं सुकेश हर रोज अगल-अलग कपड़ों में दिखता था। उसके सभी कपड़े काफी महंगे और ब्रांडेड होते थे। सुकेश अक्सर जेल के एक कोने पर खड़े होकर वीडियो कॉल करता था। लेकिन अक्सर सिग्नल की दिक्कत होती थी। जब मैं उससे पूछती तो वो कहता कि वो नोएडा मे अपनी एक फैक्ट्री में काम कर रहा है और वहां सिग्नल काफी खराब होता है।’
1661758586 capture
जैकलीन आगे कहती हैं, ‘वो मुझसे सुबह-शाम बात करता था। यहां तक कि वो 24X7 वीडियो कॉल पर मौजूद रहता था। उसके पास हमेशा आईफोन और आईपॉड भी रहता था।’ आपको बता दे कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। इस मामले मे एक्ट्रेस मे बुरी तरह से फंसी हुई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।