बेडरूम से हॉल तक, बेहद खूबसूरत है जैकलीन फर्नांडिस का घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेडरूम से हॉल तक, बेहद खूबसूरत है जैकलीन फर्नांडिस का घर

NULL

जैकलीन फर्नांडिस उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने विदेशी होने के बावजूद बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है। श्रीलंकाई मूल की ये अभिनेत्री आज बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शामिल है और ये उपलब्धि उन्होंने काफी काम समय में हासिल की है। इन्होने साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अलादिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद इन्होने पीछे मुड़ के नहीं देखा।

a 2जैकलीन इन दिनों फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के प्रमोशन और ‘जुड़वां 2’ के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में बिजी है और एक और वजह से भी ये आजकल खूब चर्चा बटोर रही है। दरअसल इन्होने मशहूर मैगजीन ‘कासा वोग’ के लिए एक खास फोटोशूट करवाया है।

b 1इस फोटोशूट में इनकी खूबसूरती की तो चर्चा हो ही रही है साथ ही इनके घर की खूबसूरती ने भी लोगों को खूब लुभा रखा है।

f‘कासा वोग’ की कलर गर्ल बनीं जैकलीन ने अपने शानदार सी-फेसिंग अपार्टमेंट की तस्वीरें इस मैगजीन के साथ शेयर की हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित जैकलीन के इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट को इंटीरियर डिजाइनर आशीष शाह ने डिजाइन किया है।

cहाल ही में जब जैकलीन अपनी आने वाली फिल्म जुड़वां 2′ की शूटिंग के लिए लंदन गई थीं, तब डिजाइनर ने जैकलीन के इस घर को पर्शियल लुक दिया। उनके घर के शानदार लुक के लिए हर कोई तारीफ कर रहा है।

dआप तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की जैकलीन के साथ-साथ नज़रें उनके घर के लुक पर भी जम सी जाती है। जैकलीन ने बताया की फोटोशूट के लिए लोकेशन को चुनना था तो उन्हें अपने घर का आईडिया आया, और वो चाहती थी की उनके घर के इस बेहतरीन लुक को वो लोगों के साथ शेयर करे।

e 1इस महीने की 25 तारीख को उनकी फिल्म ‘ए जैंटलमेन’ रिलीज होनी है. फिल्म में जैकलीन की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जमी है। इसके बाद वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म जुड़वां २ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के लिए तैयार होगी। उनकी पिछली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी तो जैकलीन को उम्मीद है की ये दोनों फ़िल्में दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में कामयाब होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।