Jacqueliene Fernandez Saree Looks: सदाबहार हैं जैकलीन फर्नांडीज के साड़ी लुक्स, आप भी ले इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jacqueliene Fernandez Saree Looks: सदाबहार हैं जैकलीन फर्नांडीज के साड़ी लुक्स, आप भी ले इंस्पिरेशन

472198742184813384930152151548742132610884362n

हाल में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर बेबी पिंक कलर की साटन साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, इस साड़ी में डीवा एकदम गुलाबी परी लग रही हैं

47194003018481338472015215187572429053525954n

साड़ी पर जरी वर्क के छोटे-छोटे पैच बने हुए हैं साथ में उन्होंने एल्बो लेंथ का ब्लाउज कैरी किया हुआ है, अभिनेत्री ने साड़ी के साथ बालों को कर्ल लुक और फ्रंट में पफ बनाते हुए हाफ हेयर स्टाइल बनाई है

471661190184813384450152156855636867199390459n

साथ में स्टड इयररिंग्स मिनिमल मेकअप टच देते हुए अपना लुक कंप्लीट किया है, इस तरह की साड़ी हर फंक्शन और मौसम में परफेक्ट लुक देती हैं

469354270184766148130152157630231088518681624n

अभिनेत्री बादामी कलर की सिंपल सोबर फिश कट हाफ साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां आजकल खूब फैशन में चल रही हैं

469300604184766150080152154211316198753491065n

यह साड़ी बिगिनर्स यानि जो पहली बार साड़ी पहन रही हैं या फिर जिनको साड़ी पहनना नहीं आता उनके लिए बेस्ट रहती हैं, एक्ट्रेस की साड़ी के किनारों पर सिक्विन वर्क वाली टसल लेस लगी हुई है

469146213184766149750152158348133218197964577n

साड़ी के पल्लू पर बड़ी सी बो लगी हुई है साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी जंच रहा है, इस साड़ी को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं

2859054221692630555043867280390365211981102n

यदि आप भी जैकलीन की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो उनकी तरह नेटिड व्हाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं, साड़ी के साथ डीवा ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है, जो कि साड़ी लुक को परफेक्ट बना रहा है

285543501335840075195057582225289262705011n

इस साड़ी पर पर्ल वर्क काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है, अभिनेत्री ने इस साड़ी के साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है। हेयर स्टाइल में डीवा ने फंकी बन रखा है

2858452376921529518558468348549097396640653n

इस साड़ी को आप वेडिंग से लेकर उसके हर फंक्शन में पहन सकती हैं, यह काफी मॉडर्न लुक देती हैं

47092026612918908487921595747903964028852954n 1Nora Fatehi Saree Looks: नोरा फतेही की तरह दिखना है स्लिम, तो साड़ी स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।