हाल में जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर बेबी पिंक कलर की साटन साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, इस साड़ी में डीवा एकदम गुलाबी परी लग रही हैं
साड़ी पर जरी वर्क के छोटे-छोटे पैच बने हुए हैं साथ में उन्होंने एल्बो लेंथ का ब्लाउज कैरी किया हुआ है, अभिनेत्री ने साड़ी के साथ बालों को कर्ल लुक और फ्रंट में पफ बनाते हुए हाफ हेयर स्टाइल बनाई है
साथ में स्टड इयररिंग्स मिनिमल मेकअप टच देते हुए अपना लुक कंप्लीट किया है, इस तरह की साड़ी हर फंक्शन और मौसम में परफेक्ट लुक देती हैं
अभिनेत्री बादामी कलर की सिंपल सोबर फिश कट हाफ साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां आजकल खूब फैशन में चल रही हैं
यह साड़ी बिगिनर्स यानि जो पहली बार साड़ी पहन रही हैं या फिर जिनको साड़ी पहनना नहीं आता उनके लिए बेस्ट रहती हैं, एक्ट्रेस की साड़ी के किनारों पर सिक्विन वर्क वाली टसल लेस लगी हुई है
साड़ी के पल्लू पर बड़ी सी बो लगी हुई है साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी जंच रहा है, इस साड़ी को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में स्टाइल करके खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं
यदि आप भी जैकलीन की तरह ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो उनकी तरह नेटिड व्हाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं, साड़ी के साथ डीवा ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है, जो कि साड़ी लुक को परफेक्ट बना रहा है
इस साड़ी पर पर्ल वर्क काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है, अभिनेत्री ने इस साड़ी के साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है। हेयर स्टाइल में डीवा ने फंकी बन रखा है
इस साड़ी को आप वेडिंग से लेकर उसके हर फंक्शन में पहन सकती हैं, यह काफी मॉडर्न लुक देती हैं
Nora Fatehi Saree Looks: नोरा फतेही की तरह दिखना है स्लिम, तो साड़ी स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो