आर्यन खान के साथ जबरा फैन ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हो रही स्टारकिड की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान के साथ जबरा फैन ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख हो रही स्टारकिड की तारीफ

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान तीन दिन से ट्विटर पर ट्रेंड में हैं। आर्यन हाल ही अपने

शाहरुख खान के लाडले
आर्यन खान बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आर्यन की पब्लिक
में अपीयरेंस हमेशा ही अलग होती है, स्टारकिड भले ही बी-टाउन की चकाचौंध से दूर
रहते है लेकिन उसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। उनकी एक झलक
पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। ऐसा ही एक नजारा हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर
देखने को मिला। जहां आर्यन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर उनकी फैंस उनकी
तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।

Aryan Khan flexes newly launched Adidas Originals collection; Shah Rukh Khan  says 'T-shirt is mine' : Bollywood News - Bollywood Hungama

दरअसल, सोशल मीडिया
पर आर्यन खान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में
आर्यन एयरपोर्ट से बाहर आते नजर आ रहे हैं। स्टारकिड को देखते ही फैंस और पैपराजी
उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगते है। इस दौरान एक फैन हाथ में गुलाब लेकर आर्यन
के पास जाता है।

उस फैन ने कभी सोचा
भी नहीं होगा कि स्टारकिड उसका गुलाब
एक्सेप्ट कर लेंगे। मगर आर्यन सोच से परे फैन
का गुलाब ले लेते है और थोड़ा आगे चलकर फिर से पीछे देखकर अपने पापा किंग खान के
स्टाइल में फैन का शुक्रिया भी अदा करते हैं। इस दौरान आर्यन अपने फैंस के साथ सेल्फी
भी क्लिक करवाते हैं। इसी बीच एक फैन आर्यन के हाथ को पकड़कर अपने सिर पर लगाता और
चूमता नजर आता है।

1663400494 592c28b2 7608 4294 92dd 6baaa8e63ef7

1663400502 cdfa52ae d197 4d47 8f0e 6b35e64c2a3d

1663400511 aba7f967 1c4d 430f be10 c2b77524ef5d

1663400535 f6c75cbd d74a 46b1 bf23 1790e454e2d4

आर्यन के एयरपोर्ट
वीडियोज और फोटोज के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आर्यन के इस अंदाज के
दीवाने हो गए हैं। हर कोई स्टारकिड की तारीफों के पुल बांध रहा है और जमकर उनके
वीडियो और फोटोज को लाइक कर रहे हैं।
एक फैन ने आर्यन को देख वीडियो पर कमेंट किया- मुंडा स्वीट है।‘, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘काश मैं जब मुंबई आऊं तो बस एक बार आर्यन को देख लूं।
एक और फैन का कमेंट था, ‘बिल्कुल अपने पापा की तरह सलाम कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।