थिएटर में चल रही थी Jab We Met, तभी अचानक Shahid Kapoor ने मारी एंट्री, फिर जो हुआ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थिएटर में चल रही थी Jab We Met, तभी अचानक Shahid Kapoor ने मारी एंट्री, फिर जो हुआ…

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे दर्शक कई बार रिपीट पर भी देखने को तैयार हो

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे दर्शक कई बार रिपीट पर भी देखने को तैयार हो जाते हैं। दरअसल इस वक़्त वैलेंटाइन की धूम देखने को मिल रही हैं। ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर पीवीआर ने हाल ही में बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक मूवी कही जाने वाली ‘जब वी मेट’ को दोबारा से परदे पर दिखाई जा रही हैं। ऐसे में जरा सोचिए आप ‘जब वी मेट’ देख रहे हो और तभी अचानक थिएटर में फिल्म के रियल हीरो शाहिद कपूर की एंट्री हो जाए। 
Jab We Met | Full Movie | Kareena Kapoor | Shahid Kapoor | Bollywood Movie  - YouTube
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यों की शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने फैंस को कुछ ऐसा ही सरप्राइज दिया हैं। शाहिद कपूर ने ‘जब वी मेट’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में एंट्री की तो उनके फैंस हैरान रह गए। शाहिद के आते ही एक्टर के फैंस क्रेजी हो गए। 

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में एकटर चुपचाप थिएटर में जाते हुए नजर आते हैं और फिर शाहिद को अपने सामने देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वे चीयर करने लगते हैं। 
1676629470 326286484 846567336420010 2429677454696253493 n
वीडियो में देखा जा सकता है की कई फैंस इस दौरान एक्टर से हाथ मिलाते हुए नजर आए और उन्होने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं शाहिद भी फैंस का प्यार देखकर काफी खुश नजर आते हैं वे थिएटर में ऑडियंस से बात भी करते हैं.वहीं वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जब वी मेट के 16 साल.”बता दे की इस फिल्म को दोबारा रिलीज किए जाने पर भी दर्शको का उसी तरह का हुजूम देखने को मिल रहा हैं। 
Jab We Met (2007)
बता दे की इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ-साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। जहा मूवी की स्टोरी से लेकर मूवी के स्टारकास्ट की भी जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी काफी ज्यादा फेमस हुए थे। जिनपर आज भी लोग रील्स बनाते हुए दिखाई देते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।