इस अभिनेत्री का बॉलीवुड में हुआ है सबसे ज्यादा रेप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अभिनेत्री का बॉलीवुड में हुआ है सबसे ज्यादा रेप

NULL

बॉलीवुड की अपने समय की जानी मानी अभिनेत्री नाजिमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई बार रेप सीन फिल्माए हैं और आज के बराबर पहले की फिल्मों में ऐसे सीन काफी शूट किए जाते थे। ऐसी ही कई पुरानी फिल्मों की कहानी जिसमें विलेन हीरो की बहन की रेप कर देता था और फिर हीरो इसका बदला लेता था। बॉलीवुड फिल्मों में रेप सीन आज से नहीं, बल्कि 60 के दशक से फिल्माए जा रहे हैं । आज के मुकाबले पहले की फिल्मों में ज्यादा रेप सीन शूट किये जाते थे आपने देखा होगा कि पुरानी फिल्मों की पूरी कहानी एक रेप पर आधारित होती थी।

2 115

इन फिल्मों की यही एक खासयित हुआ करती थी कि पूरी की पूरी फिल्म एक ही रेप सीन के कारण खिंच जाया करती थी। आपने कई बार देखा होगा कि इन फिल्मों में रेप सीन बहुत ज्यादा होते थे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कौन सी अभिनेत्री जिसने बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा बार इस तरह के सीन शूट कराये हैं।

5 29

आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताते हैं जिसका रूपहले पर्दे पर सबसे ज्यादा बार रेप हुआ है। इस अभिनेत्री का नाम नाजिमा है और इन्हें बॉलीवुड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। 1972 में आई फिल्म बेईमान में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है अभिनेत्री नाजिमा ने लगभग 30 फिल्मों में काम किया था। इस अभिनेत्री का फिल्मी कैरियर बहुत शानदार रहा था लेकिन महज 27 साल की उम्र में ही कैंसर के कारण इस अभिनेत्री की मौत हो गई थी।

4 69
अभिनेत्री नाजिमा ना केवल बेहद सुदंर थीं बल्कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी थीं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में हीरो की बहन का किरदार ही निभाया है या फिर हीरोइन की सहेली का। काफी फिल्मों में बहन के किरदार को आदा करने वाली नाजिमा को बॉलीवुड की बहन ही कहने जाने लगा था। एक्टे्रस नाजिमा अपनी सफलता से खुश तो थीं लेकिन उन्हें ये मलाल भी था कि वह डायरेक्टर्स को उनमें लीड हीरोइन वाली बात नजर नहीं आती थी।

3 83

आपको बता दें कि नाजिमा को हमेशा हीरो की बहन के रोल ही ऑफर किए जाते थे। वो शायद इसलिए क्योंकि नाजिमा कभी भी इन किरदारों में असफल नहीं रही हैं। नाजिमा को बॉलीवुड की एक अच्छी अभिनेत्री बनकर अपनी अलग पहचान बनानी थी लेकिन वह बॉलीवुड की केवल बहन बन कर ही रह गई।

6 38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।