Aishwarya Rai के साथ रोमांस करना Ranbir Kapoor के लिए नहीं था आसान, कांपने लगे थे एक्टर के हाथ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aishwarya Rai के साथ रोमांस करना Ranbir Kapoor के लिए नहीं था आसान, कांपने लगे थे एक्टर के हाथ!

एक्टर ने रिवील किया कि वो ऐश के साथ रोमांटिक सीन करने पर शर्मा गए थे। इतना ही

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। उन्हें सबसे ज़्यादा रोमांटिक फिल्में करने के लिए पसंद किया जाता है। यहां तक कि उन्हें चॉकलेटी बॉय तक कहा जाता है। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ में चल रहे रोमांस के किस्से भी काफी मशहूर हैं। लेकिन क्या आपको पता है रणबीर कपूर को फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में एक रोमांटिक सीन देने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 
1684762001 ranbir kapoor actor age height weight size wife family biography wiki
आपको याद दिला दें, वो अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे। ये फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन अब इसकी रिलीज के सालों बाद अब रणबीर ने ऐश्वर्या राय के साथ एक सीन करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने रिवील किया कि वो ऐश के साथ रोमांटिक सीन करने पर शर्मा गए थे। 
1684761937 backdrop 1920
इतना ही नहीं वो ऐश के गालों को हाथ नहीं लगा पा रहे थे तो फिर ऐश ने उन्हें सीन करने में मदद की थी। रणबीर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या राय के साथ रोमांटिक सीन करने के दौरान वो काफी शर्मा रहे थे। इस दौरान उनके हाथ भी कांपने लगे थे।
1684761950 have you heard ae dil hai mushkils brand new track1
फिर एक्ट्रेस ने रणबीर को समझाया कि वो सिर्फ एक सीन कर रहे हैं। वो बोलीं, ‘हमें सिर्फ एक्टिंग करनी है और अपने काम को बेहतर तरीके से करना है।’ रणबीर ने कहा, ‘मुझे उस वक्त लगा कि ये मौका मुझे फिर कभी नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने ये चांस लिया और इसे अच्छे से किया।’
1684761959 54956743
आपको बता दें, इस इंटरव्यू के बाद एक्टर को काफी ट्रोल किया गया था। उन्होंने जिस तरह से ऐश्वर्या के साथ सीन करने का मौका मिलने की बात कही थी उसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।