रेसलर्स के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस Swra Bhaskar और Pooja Bhatt ने पीटी उषा को क्यों सुनाई खरी-खोटी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेसलर्स के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस Swra Bhaskar और Pooja Bhatt ने पीटी उषा को क्यों सुनाई खरी-खोटी?

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा ने हाल ही , विरोध-प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को लेकर बयान

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की चीफ पीटी उषा ने हाल ही , विरोध-प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स को लेकर बयान दिया था, उन्होंने अपने इस बयान में कुछ ऐसा कहा जिसको लेकर उनकी हर तरफ आलोचना होती दिखाई दे रही है। वही अब इसी बीच अब पीटी उषा के इस बयान पर स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट ने रिएक्शन दिया है। 
1682676680 337315012 890400325349816 4511728911671243838 n
स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट ने राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह को रेसलर्स के लिए आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया। पूजा ने ट्वीट कर लिखा- आपके स्टैंड्स और उनके पक्ष में आवाज उठाने के लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा ये देखना बहुत दुखद है कि टॉप रेसलर्स के पास न्याय के लिए सड़कों पर उतरने के अलावा कोई विकल्प कोई नहीं बचा है और पीटी उषा जैसी लेजेंड ऐसी बात कर रही हैं।
1682677034 screenshot 1
वही स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है उन्होंने कहा- हमारे टॉप रेसलर्स एक बार फिर मजबूत हो गए है। अपने प्रोटेस्ट को शरू करने के लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई आरोप सामने आए है। महीनों बीत गए लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है।

वही एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- बेहद शर्मनाक है कि हमारे टॉप इंटरनेशनल एथलीट्स को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध के लिए आने पर मजबूर किया गया है। 
1682677067 screenshot 2
बता दे, पीटी उषा ने कहा था कि प्लेयर्स को सड़क पर विरोध- प्रदर्शन नहीं करना चाहिए था। उन्हें उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए थी, उन्होंने जो किया है वो खेल और देश अच्छा नहीं है। वही उषा ने ये भी कहा था की पहलवानो में आजकल अनुष्ठान की कमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।