फिल्म फेयर अवॉर्ड के इन दावेदारों का रिकॉर्ड तोड़ पाना आज भी है नामुमकिन, देखिए लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म फेयर अवॉर्ड के इन दावेदारों का रिकॉर्ड तोड़ पाना आज भी है नामुमकिन, देखिए लिस्ट

वैसे फिल्म फेयर अवॉर्ड में केटेगरीज की काफी लंबी चौड़ी लिस्ट होती है. हर पोजिशन का कोई न

बॉलीवुड एक्टर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की
शेरशाहऔर विक्की कौशल की सरकार उधम सिंहका 67वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में धूम देखने को मिली। वहीं इस बार एक महिला गीतकार ने इतिहास रच
दिया। कौसर मुनीर भारत की पहली महिला गीतकार हैं जिन्हें बेस्ट लिरिसिस्ट का
अवॉर्ड दिया गया है। ये अवॉर्ड उन्हें
83के लहरा दोगाने के बोल लिखने के लिए मिला है। फिल्म फेयर अवॉर्ड के
इतिहास में आज भी ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया
है।

Vicky Kaushal Age, Height, Girlfriend, Instagram, Net Worth

साल 2020 में आई जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉयने कुल 13 फिल्म फेयर
अवॉर्ड जीते हैं। ये किसी भी फिल्म के अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं। जबकि उससे
पहले
2003 से ये रिकॉर्ड शाहरुख
खान की फिल्म
देवदासऔर रानी मुखर्जी की ब्लैकके नाम था। दोनों
फिल्मों ने उस साल
11 अवॉर्ड अपने नाम
किए थे।

Ranveer Singh's new song from Gully Boy, Doori, is a melodious track with a  realistic take on society | PINKVILLA

बता दें कि गुलजार के नाम 22 फिल्मफेयर हैं
जो उन्हें अलग-अलग
7 केटेगरी में दिए
गए हैं। डायलॉग
, लिरिक्स, डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी जैसी कई केटेगरीज में गुलजार ने अपने नाम
फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। वहीं सिंगिग सेंसेशन आशा भोसले ने अब तक
9 फिल्मफेयर जीते है।

Lyrist Guljar, Punjab University, Tagore Chairship, Campus, Education,  Chandigarh - पीयू से जुड़ेंगे गुलजार, संभालेंगे टैगोर चेयर प्रोफसरशिप -  Amar Ujala Hindi News Live

आशा भोसले को 9 में से 7
अवॉर्ड्स सिर्फ बेहतरीन प्लेबैक सिंगिग के लिए मिले हैं। इस केटेगरी में
90 के दशक के बाद की कोई भी फीमेल सेलिब्रिटी
नहीं है। अभिनेत्री जया बच्चन ने भी अलग-अलग कैटेगरी में
9 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। इनका रिकॉर्ड अभी तक कोई भी सिंगर और एक्ट्रेस नहीं तो़ड़ पाई है ना ही कोई इनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाई है।

Dilip Kumar is pillar of our film industry: Shah Rukh Khan

वही बेस्ट एक्टर के सबसे ज्यादा अवॉर्ड शाहरुख खान और दिलीप कुमार ने अपने नाम
किए हैं। इन दोनों ही अभिनेताओं के पास
8-8 अवॉर्ड हैं जिन्हें पाकर ये दोनों टॉप पर हैं। वैसे फिल्मफेयर अवॉर्ड में
केटेगरीज की काफी लंबी चौड़ी लिस्ट होती है। हर पोजिशन का कोई न कोई दावेदार है।
जैसे बेहतरीन संगीतकार में एआर रहमान ने दस
, तो बेस्ट कोरियोग्राफर में सरोज खान ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।