आज इतना बदल गई है ”हम साथ साथ है” कि छोटी रााधिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज इतना बदल गई है ”हम साथ साथ है” कि छोटी रााधिका

NULL

फिल्म ”हम साथ साथ हैं” जिसे आप सबने जरूर देखी होगी औैर बेहद पंसद भी किया होगा। उस फिल्म में छोटी बच्ची एक छोटी बच्ची आप सबने देखी होगी । उसका फिल्म में नाम राधिका था वह किरदार निभाने वाली ”जोया अफरोज” हैं। जोया कि उम्र 23वर्ष हो गयी है जोया जितनी खूबसूरत बचपन में थी उतनी ही हॉट औैर खूबसूरत हो गयी है। इंस्टा पर शेयर कुछ तस्वीरें हैं जो बेहद ही हॉट लुक में है।

2 349

 कुछ फिल्मो के क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट्स के सफर जो अब हो गए हैं बेहद हॉट ऐसी ही एक क्यूटी जो अब बन चुकी है काफी हॉट ज़ोया अफ़रोज़ जिन्हें आप सूरज बरजात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म, ‘हम साथ साथ हैं ’ की राधिका के रूप में बेहतर जानते होंगे.

4 236ज़ोया ने इस फिल्म में नीलम और सूरज ठाकुर की बेटी राधिका का किरदार निभाया था। इन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कुछ फिल्में और टीवी शोज़ किए, जिसमें अभिषेक बच्चन -ऐश्वर्या राइ स्टारर ‘कुछ ना कहो ’ भी शामिल है।

2 351जनवरी, 1994 में जन्मी जोया अब बड़ी हो गयी हैं और मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्में भी कर रही हैं। जोया ने 2014 में हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म ‘एक्सपोजर’ से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। जोया ने 2017 में फिल्म ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ से बॉलीवुड में कमबैक किया जिसमें वह लीड रोल में हैं।3 259हम साथ साथ है की जोया अफ्रोज पर काम करने वाली अभिनेत्री का जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उन्होंने अपनी एन शाह हाई स्कूल से पढाई की है और स्कूल के बाद वह विले पार्ले, मुंबई में मिथिबाई कॉलेज पढाई करने चली गयी । उन्हें सलमान खान की मशहूर फिल्म ‘मुर्मुर साथी हैन’ से भी खूबसूरत युवा महिला राधिका को मना जाता है उसने अतिरिक्त फिल्म ”द एक्सस्पज़” में भी काम किया है।

7 104

नवाबों के शहर, लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली 2013 में जोया अफराज़ ने कलाकार और मॉडल के रूप में मिस इंडिया इंदौर के विजेता पोयाड फेमिना का ख़िताब भी जीता । 24 मार्च, 2013 को उसने इसी तरह एक बच्चे के शिल्पकार के रूप में विभिन्न फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम किया है।

6 140

 बताया जाता है कि जोया सोशल मीडिया पर ज्यादा ऐक्टिव रहती हैं इनका इंस्टा अकाउंट इनकी इवेंट्स शूट्स और अपने वेकेशन्स की हॉट तस्वीरें यह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

Look for todays shoot! #swag #vanityfair #musicvideo #sukh-e #comingsoon Styled by @agneeshbanerjee

A post shared by Zoya Afroz (@zoyaafroz) on

Jaipur promotions!

A post shared by Zoya Afroz (@zoyaafroz) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।