यह कॉमेडियन बन सकता है कपिल शर्मा के लिए खतरे की घंटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह कॉमेडियन बन सकता है कपिल शर्मा के लिए खतरे की घंटी

NULL

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडियन के लिए पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके हैं। वहीं अब शो में इतने बदलाव देखने के बाद ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा का अब वह समय आ गया है जब उनके लिए खतरे की घंटी अब कुछ समय बाद बजने ही वाली है।

2 424

 

5 210

 

आपको बता दें कि कपिल के लिए जो यह कॉमेडियन आने वाला है यह कपिल शर्मा को देगा टक्कर क्योंकि इस कॉमेडियन का दिन पर दिन सक्सेस ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। यह कॉमेडियन लोगों के बीच बहुत फेमस हो रहा है,आने वाले समय में यह कपिल को करारा जबाव दे सकता है।

3 348

आपको बता दें कि संकेत भोसले एक डॉक्टर थे लेकिन कॉमेडी और मिमिक्री के शौक के चलते उन्होंने इसी को अपना करियर बनाने का फैसला किया और डॉक्टरी का पेशा छोड़ दिया। ये कॉमेडियन हैं डॉक्टर संकेत भोसले जो अपनी बड़ी जबरदस्त मिमिक्री के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। ना सिर्फ लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी संकेत भोसले के टैलेंट से इंप्रैस्ड है। कम ही लोग जानते होंगे कि संकेत भोसले का ‘बाबा की चौकी’ नाम से एक शो भी आता है जिसमें वो संजय दत्त की मिमिक्री करते हैं।

4 280

इस शो में अभी तक अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बड़े स्टार्स शिरकत कर चुके हैं।

8 60

 

6 135

इन स्टार्र्स के जरिए भोसले के लिए यह शो प्रमोशन का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म कायम हो गया है। जैसे कपिल का शो हो गया था। भोसले कुछ समय पहले भी कपिल शर्मा के शो पर भी नजर आएं थे जहां संकेत ने संजय दत्त की मिमिक्री की थी। उनकी लाजवाब मिमिक्री को देख लोगों ने खूब तालियां बजाई और असली संजय दत्त और नकली संजय दत्त की अवाज में लोग अंतर ही नहीं पहचान पाए। इस सब चीज को देख संजय दत्त भी दंग रह गए थे।

7 77आज के समय में संकेत भोसले टीवी के संजू बाबा के नाम से जाने जाते हैं। संकेत असली नंबर 1 टैलेंट शो के जरिए सुर्खियों में आए हैं। इस शो को जॉन अब्राहम जज करेंगे। संकेत ने आपना हुनर कर्ई और कॉमेडी शो में दिखाया।

9 45

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।