अदनान सामी को पहचान पाना हुआ मुश्किल, लेटेस्ट तस्वीरो में सिंगर का ट्रांसफॉर्मेशन देख लगेगा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदनान सामी को पहचान पाना हुआ मुश्किल, लेटेस्ट तस्वीरो में सिंगर का ट्रांसफॉर्मेशन देख लगेगा झटका

अब मालदीव से फेमस सिंगर अदनान सामी की जो नई फोटोज सामने आई हैं, उसमें सिंगर को पहचानना

बॉलिवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी ने एक बार लोगो को बड़ा झटका दिया था, जब उन्होंने अपना वजन कम कर लिया था। आपको बता दे अदनान को अपनी आवाज़ की वजह से तो पहचान मिली ही है, लेकिन उनका सबसे अलग दिखना भी कही न कही उनके लिए काम कर गया। शुरुवात में सिंगर का वजन 230 किलो हुआ करता था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना काफी वजन कम किया।
1656142385 pjimage 2021 01 18t140001 1610958619
लेकिन अब मालदीव से उनकी जो नई फोटोज सामने आई हैं, उसमें सिंगर को पहचानना मुश्किल हो रहा है। अदनान पूरी तरह से बदले नजर आ रहे हैं। पहली नज़र में आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। उनका लुक एक दम अलग एकदम बदला हुआ है। वो किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहे। आप अब अदनान सामी का नया अवतार देखकर धोका खा जायेंगे और आपको भी लगेगा कि ये कोई और है। 
1656142227 279579350 2231908373633173 3676359823722945914 n
बता दे, इस वक़्त उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस भी शॉक्ड हैं। हर कोई कह रहा है कि उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, अदनान सामी इस समय मालदीव में हैं और फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। ब्लैक कलर की टीशर्ट में आंखों पर काला चश्मा पहने अदनाम सामी को देख फैंस हैरान रह गए। वो एकदम अलग नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। 

50 साल के Adnan Sami को देख सबकी निगाहें उन पर थम गई हैं। वो अपनी उम्र से बहोत ज़्यादा यंग और बॉडी से सुपर फिट दिखाई दे रहे है। बता दे, अदनाम कई साल से अपने वजन को कम कर रहे हैं। उनका वेट 230 किलो पहुंच गया था, जिसके बाद उनके घुटनों पर जोर पड़ने लगा था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें वजन कम करने की नसीहत दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने वेट कम नहीं किया तो सिर्फ 6 महीने ही जिंदा रह पाएंगे, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया।

बताया जाता है कि उन्होंने 11 महीने में ही 165 किलो कम कर दिया था। पहले वो वॉक करते थे। फिर थोड़ा वजन कम होने के बाद ट्रेडमिल और कार्डियो करना शुरू किया। इसके साथ उन्होंने अपने खाने पर बहुत कंट्रोल किया और हेल्दी डाइट लेना शुरू किया। वो तला-भुना नहीं खाते थे और चीनी बिल्कुल बंद कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।