इश्कबाज की फेम नीती टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से की सगाई,ग्रीन ऑउटफिट में ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इश्कबाज की फेम नीती टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से की सगाई,ग्रीन ऑउटफिट में ढाया कहर

टीवी फेम नीति टेलर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा के साथ अपने सगाई कर अपने रिश्ते पर

टीवी फेम नीति टेलर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा के साथ अपने सगाई कर अपने रिश्ते पर खुद मौहर लगा दी है। नीति टेलर की बीते दिन मेंहदी सेरेमनी थी। अपनी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें एक्ट्रेस  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करी है।
1565687960 niti taylor
इन तस्वीरों में नीति ग्रीन कलर के आउटफिट पहने काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। नीति और परीक्षित जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 
1565687977 niti taylor
ग्रीन कलर के लहंगे में नीति काफी ज्यादा स्टनिंग लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की फ्लॉवर ज्वैलरी भी पहनी है। ये बेहद खूबसूरत फ्लॉवर ज्वैलरी नीति के लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट कर रही है। वहीं नीति के बॉयफ्रेंड भी ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आए।
1565687992 niti taylor
उन्होंने मेंहदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ था। दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे हैं। इस फंक्शन में नीति के कुछ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल थे। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है साथ ही उनके फैंस भी यह तस्वीरें खूब पसंद कर रहे हैं।

नीती टेलर और परीक्षित बावा के  मेहंदी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें…

1.

1565688093 niti taylor5

2.

1565688044 niti taylor2
3.

1565688083 niti taylor3

4.

1565689002 niti

5.

1565689023 niti taylor2


6.

1565689083 niti
7.

1565689286 niti taylor and parikshit b

8.

1565689213 niti taylor

9.

1565689228 niti

10.
1565689271 niti taylor and parikshit bawas mehendi ceremony 8
नीति टेलर इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॅायफ्रेंड संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने हमेशा के लिए तय कर लिया। मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत पल की शुरुआत होने से पहले मैं बेहद खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं। आपको ये बता कर कंप्लीट फील हो रहा है। बीते दस साल से मुझे आपका प्यार और सहारा मिला और बेहद खुशी के साथ मैं ये सभी को बताना चाहती हूं कि मैं सगाई करने जा रही हूं। हम ये प्यारा पल आपके साथ बांटना चाहते हैं और आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं अपने नए जीवन में चाहते हैं।
नीति टीवी की मशहूर फेशनिस्टा और यंग एक्ट्रेस  हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि नीति टेलर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।  इनको आखिरी बार टीवी के फेमस शो इश्कबाज में देखा गया था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।