इश्कबाज की नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इश्कबाज की नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप

नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली अभिनेत्रियों की सूची में इश्कबाज फेम नवीना बोले का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो इंडस्ट्री के घिनौने चेहरे को फिर से सामने लाते हैं।

बॉलीवुड की चमकदार दुनिया के पीछे छिपे काले सच एक-एक कर उजागर हो रहे हैं। कई मशहूर अभिनेत्रियां पहले भी कास्टिंग काउच और यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा चुकी हैं। अब ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने भी फिल्म निर्देशक साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे एक बार फिर इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा सामने आया है।

नवीना बोले ने सुनाई आपबीती

नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई साल पहले साजिद खान ने उन्हें बेहद शर्मनाक प्रस्ताव दिया था। नवीना ने बताया कि जब उन्हें साजिद खान का कॉल आया था, तो वह काफी उत्साहित थीं, लेकिन बातचीत के दौरान साजिद ने उनसे कहा,“तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठतीं? मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो।”

IMG9853

साजिद खान ने किए थे बार-बार कॉल

नवीना ने बताया कि घटना के बाद साजिद खान ने उन्हें कई बार कॉल किया। नवीना के मुताबिक, साजिद ने उन्हें कम से कम 50 बार फोन किया था यह पूछने के लिए कि वह कहां हैं और क्यों नहीं आ रही हैं। यह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना और अपमानजनक रहा।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगे हैं। मीटू मूवमेंट के दौरान भी कई अभिनेत्रियों ने उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। नवीना का बयान इस बात को और मजबूती से साबित करता है कि इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार होता है।

Arjun Bijlani ने दिखाया बड़ा दिल, पहलगाम हमले को लेकर म्यूजिक प्रमोशन टालाIMG9852

नवीना बोले का साहसी कदम

नवीना बोले का इस मुद्दे पर खुलकर बोलना उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अब तक चुप थीं। उनके साहसी कदम से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में और भी लोग आगे आएंगे और इस गंदगी के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।