'इश्कबाज' फेम नीति टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित से पारिवारिक समारोह में रचाई शादी, वीडियो किया साझा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इश्कबाज’ फेम नीति टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित से पारिवारिक समारोह में रचाई शादी, वीडियो किया साझा

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री नीति टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से पिछले महीने 13 अगस्त को शादी

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री नीति टेलर ने बॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से पिछले महीने 13 अगस्त को शादी कर ली है। परिवार के करीबी लोगों के बीच नीति और परीक्षित शादी के बंधन में बंधे हैं। आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा ऑफिसर हैं। सोशल मीडिया पर अपनी शादी का वीडियो साझा करके अपनी शादी की जानकारी फैन्स को दी है। अब नीति और परीक्षित को शादी की बधाई फैन्स और दोस्त दे रहे हैं। 
1601977356 niti taylor
दरअसल,नीति और परीक्षित ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया और अब 13 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए। खबरों के मुताबिक,पिछले साल इसी तारीख को नीति ने परीक्षित बावा से सगाई की थी। नीति ने शादी का वीडियो साझा करते हुए कैप्‍शन में लिखा, मिस से मिसेज होने की मेरी यात्रा पूरी हुई। अपने सभी शुभचिंतकों को मैं बताना चाहती हूं कि मैंने परीक्षित के साथ 13 अगस्त को शादी कर ली। एक छोटे, शांत और निजी समारोह में हमारी कोविड वेडिंग हुई, जिसमें हमारे माता-पिता शामिल हुए।

नीति ने आगे लिखा, अब मैं जोर से कह सकती हूं-हैलो,हस्बैंड। 2020 में अपनी निजी खुशियां हासिल कर रही हूं। यह सब बताने में इसलिए देरी हो गयी, क्योंकि हम लोग सोच रहे थे कि कोविड पैनडेमिक खत्म होने पर हम इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन अब बेहतर 2021 के लिए उम्मीद कर रहे हैं। 

हाल ही में एक वेब पोर्टल से बात करते हुए नीति टेलर ने कहा, हम लोग अक्टूबर के अंत में शादी की तैयारी कर रहे थे। मगर, कोविड-19 की वजह से और यह जानने के बाद कि यह सब जल्दी ठीक नहीं होगा, हमने शादी जल्दी करने का फैसला किया। हमने अपनी इंगेजमेंट वाली तारीख पर ही शादी कर ली। हालांकि, यह उतना अच्छा नहीं था, क्योंकि हमारी दोनों बहनें शादी में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन जब हालात सुधर जाएंगे, तो हम सबके साथ एंजॉय करेंगे।

बता दें कि,गुड़गांव के एक गुरुद्वारे में नीति और परीक्षित ने शादी की। उस दौरान दोनों के माता-पिता और परिवार के कुछ करीबी लोग शामिल थे। नीति ने कहा कि हमने 6 अगस्त को ही फैसला 13 अगस्त को शादी करने का किया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।