इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। आपको बता दे, मृणाल टीवी शो इश्कबाज मे जहान्वी ओबेरॉय का किरदार निभाकर मशहूर हो गयी थी। अब खबर आ रही है कि उन्होने अपने बॉयफ्रेंड आशिम मथन से शादी कर ली है।
मृणाल देशराज ने 5 जुलाई को कोर्ट मैरिज कर ली। इस गुपचुप शादी का पता चलते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स मे कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस अब अपने दोस्तों और करीबियों के लिए 10 जुलाई को एक रिसेप्शन पार्टी की प्लानिंग कर रही है। ये कपल अपनी शादी को लाइमलाइट से दूर ही रखना चाहता था ऐसे में दोनों ने कोर्ट मैरिज की है।
मृणाल और आशिम ने 9 जून 2022 को सगाई की थी। हालांकि तब इस कपल की शादी की कोई चर्चा नहीं थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद कपल ने कोर्ट मैरिज कर हर किसी को सरप्राइज दे दिया है। मृणाल की शादी से फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 43 साल है।
वही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा है कि, उन्होंने कभी भी ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग नहीं की थी। मृणाल कहती हैं, ‘आशिम और मैं पारंपरिक नहीं हैं और हमने कभी भी शादी के बड़े समारोह की योजना नहीं बनाई थी।’
‘सगाई के बाद शादी को रजिस्टर करने का प्लान था, जो हमने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर किया। हमने महसूस किया कि, हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए हमने घर बसाने का फैसला किया। मैं सीधे तौर पर खुशकिस्मत हूं कि, मुझे आशिम मिले, वह मुझे बहुत प्यार करते हैं।’