इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने 43 साल की उम्र मे बॉयफ्रेंड संग रचाई कोर्ट मैरिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने 43 साल की उम्र मे बॉयफ्रेंड संग रचाई कोर्ट मैरिज

इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। आपको बता दे, मृणाल

इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस मृणाल देशराज ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। आपको बता दे, मृणाल टीवी शो इश्कबाज मे जहान्वी ओबेरॉय का किरदार निभाकर मशहूर हो गयी थी। अब खबर आ रही है कि उन्होने अपने बॉयफ्रेंड आशिम मथन से शादी कर ली है। 
1657348545 euctporucagbvey
मृणाल देशराज ने 5 जुलाई को कोर्ट मैरिज कर ली। इस गुपचुप शादी का पता चलते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट्स मे कहा जा रहा है कि ये एक्ट्रेस अब अपने दोस्तों और करीबियों के लिए 10 जुलाई को एक रिसेप्शन पार्टी की प्लानिंग कर रही है। ये कपल अपनी शादी को लाइमलाइट से दूर ही रखना चाहता था ऐसे में दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। 
1657348556 mreenal deshraj with her husband
मृणाल और आशिम ने 9 जून 2022 को सगाई की थी। हालांकि तब इस कपल की शादी की कोई चर्चा नहीं थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद कपल ने कोर्ट मैरिज कर हर किसी को सरप्राइज दे दिया है। मृणाल की शादी से फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 43 साल है। 
1657348582 287758425 727021308713187 3678400035483776417 n
वही मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा है कि, उन्होंने कभी भी ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग नहीं की थी।  मृणाल कहती हैं, ‘आशिम और मैं पारंपरिक नहीं हैं और हमने कभी भी शादी के बड़े समारोह की योजना नहीं बनाई थी।’ 

‘सगाई के बाद शादी को रजिस्टर करने का प्लान था, जो हमने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर किया। हमने महसूस किया कि, हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए हमने घर बसाने का फैसला किया। मैं सीधे तौर पर खुशकिस्मत हूं कि, मुझे आशिम मिले, वह मुझे बहुत प्यार करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।