Ishita Dutta ने अपनी मैटरनिटी शूट में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फैंस ने 'क्लासी' मॉम का दे दिया टैग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ishita Dutta ने अपनी मैटरनिटी शूट में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, फैंस ने ‘क्लासी’ मॉम का दे दिया टैग

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस की

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस की डिलीवरी आज से किसी भी वक़्त हो सकती हैं। ऐसे में इशिता ने अपना बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में अब मैटरनिटी शूट भी करा लिया हैं। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया हैं। वही अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसपर खूब कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। 
1688372538 355063020 284531560769352 3815902915509728159 n
दरअसल इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मैटरनिटी शूट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में ‘टू बी मॉम’ इशिता बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर का स्लिट गाउन पहना है। कर्ली हेयर और बोल्ड आईज ने उनके ओवरऑल लुक में चार-चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने शूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो उन्हें ग्रेसफुल बना रहा था।

वही इशिता दत्ता के फैंस की उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही हैं। जिसपर अब फैंस जमकर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- अभी तक का सबसे बेस्ट फोटोशूट है ये, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- द मोस्ट सेक्सिएस्ट, तो वहीं कई लोग उन्हें ‘स्टनिंग’, ‘ग्लैमरस’ और ‘क्लासी’ बता रहे हैं।
1688372576 347647831 265612812539512 8285210048369753183 n
इशिता दत्ता की जल्द ही डिलीवरी होने वाली है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाया है कि वह डिलीवरी के लिए बैग पैक कर रही हैं। 
1688372625 357354917 2002342456779635 2670967625098696307 n
1688372591 347288144 1725911107859694 3658660126827594997 n
वह बारीकी से अपने बच्चे के वेलकम की तैयारियां कर रही हैं। बता दे की इशिता ने साल 2017 में टार्जन एक्टर वत्सल सेठ के साथ शादी रचाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।