Ishita Dutta ने 'शाध' सेरेमनी की शेयर की दिलचस्प वीडियो, दिखाई प्यारी सी झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ishita Dutta ने ‘शाध’ सेरेमनी की शेयर की दिलचस्प वीडियो, दिखाई प्यारी सी झलक

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस की

दृश्यम फेम इशिता दत्ता इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। जहां एक्ट्रेस की डिलीवरी आज से किसी भी वक़्त हो सकती हैं। ऐसे में इशिता अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी हर छोटी से छोटी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में मैटरनिटी शूट भी कराया था। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया हैं। ऐसे में इशिता दत्ता ने अब एक और रस्म की बेहद ही दिलचस्प वीडियो शेयर कर दी हैं। जो अब इंटरनेट पर  तेजी से वायरल भी हो रहा हैं। 
1689485273 355229953 220660530330955 7883169680431766788 n
दरअसल इशिता का ‘शाध सेलिब्रेशन’ हुआ है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इशिता दत्ता ने अपनी शाध सेरेमनी की झलकियां शेयर कीं। इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को इस रस्म का मतलब और इसमे क्या-क्या करते है वो भी बताया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि, शाध एक बंगाली रस्म है, जिसमें प्रेग्नेंट लेडी को उसके मायके में उसकी पसंद का खाना खिलाया जाता है। यह एक तरह से गोद भराई की तरह ही है।

वीडियो में हम देख सकते हैं कि उनकी मां उन्हें उनकी पसंद का खाना खिला रही हैं, जिनमें कई सारी बंगाली डिशेज और मिठाई शामिल हैं। इशिता के इस फंक्शन में उनके पेरेंट्स के साथ-साथ उनके सास-ससुर, पति वत्सल सेठ और दोस्त भी नजर आए। वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘शाध सेलिब्रेशन’, बंगाली गोद भराई जो मेरी मां ने मेरे लिए रखी थी… छोटी, सीक्रेट और अचानक लेकिन सबसे अच्छी…बहुत धन्य महसूस कर रही हूं।”
1689485319 347647831 265612812539512 8285210048369753183 n
 बता दे की इस फंक्शन में इशिता दत्ता ने पिंक कलर की प्रिंटेड काफ्तान ड्रेस पहना था। ‘मॉम-टू-बी’ इशिता ने अपने लुक को खुले बाल और सिल्वर इयररिंग्स व मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था 
1689485348 351240631 1339426036929163 6162669146830573704 n
और अपने प्रेग्नेंसी ग्लो को फ्लॉन्ट किया था। बता दे की इशिता ने साल 2017 में टार्जन एक्टर वत्सल सेठ के साथ शादी रचाई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।