Ishita Dutta और Vatsal Sheth के घर आई नन्ही परी, इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर जताई खुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ishita Dutta और Vatsal Sheth के घर आई नन्ही परी, इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर फिर गूंजी किलकारी, नन्ही परी को दिया जन्म

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दूसरी बार माता-पिता बने हैं, उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है। इशिता ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस से साझा किया। पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने कपल को ढेरों बधाइयां दी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Seth) के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। ‘दृश्यम’ (Drishyam) फेम इशिता दूसरी बार मां बन गई हैं और इस बार उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। इससे पहले कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम वायु (Vayu) है। इशिता (Ishita) ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्यारी सी फैमिली फोटो (Family Photo) के साथ शेयर की, जिसमें वो अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं और वत्सल (Vatsal) अपने बेटे को पकड़े हुए कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे हैं। इस फोटो के साथ इशिता ने लिखा, “दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं… हमारी फैमिली अब पूरी हो गई है।” इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने ढेरों प्यार और बधाइयां दी हैं। रकुल प्रीत सिंह, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल सहित कई सितारों ने इस न्यू पेरेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं।

पहली फैमिली फोटो ने जीता दिल

इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी गर्ल के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इस फोटो में इशिता अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं, जहां वो अपनी नन्ही परी को गोद में लिए हुए हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक से उनकी खुशी साफ झलक रही है। वहीं, वत्सल सेठ अपने बेटे वायु को गोद में लिए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इशिता ने अपनी बेटी के चेहरे को दिल वाले इमोजी से छिपाया है और पोस्ट में लिखा – “दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं। हमारी फैमिली अब पूरी हो गई है। एक बच्ची के जन्म से हम धन्य हो गए हैं।”

बॉलीवुड से सेलेब्स की बधाइयों की बौछार

इशिता और वत्सल की इस खुशखबरी पर फैंस ही नहीं, कई बॉलीवुड सितारों ने भी दिल खोलकर बधाइयां दी है। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा – बधाई हो, सुनील शेट्टी ने कहा –हार्दिक बधाई, बॉबी देओल, किश्वर मर्चेंट, हेली शाह, और वाहबिज दोराबजी जैसे कई सेलेब्स ने भी कमेंट्स में बधाई दी।

Panchayat 4: काउंटडाउन शुरू, ट्रेलर और रिलीज डेट की बड़ी अपडेट आई सामने

फरवरी में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

इशिता ने इस साल फरवरी 2025 में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह अपने वर्क कमिटमेंट्स को निभाती रहीं और मैटरनिटी ब्रेक से पहले अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।