रियलिटी शोज में अक्सर लोगो को प्यार हो जाता है। वही बिग बॉस का घर तो इसीलिए मशहूर है कि हर सीजन इस शो में ऑडियंस को एक नई जोड़ी बनते हुए दिखाई देती है। इस घर में हर साल लोग आते अलग- अलग ज़रूर है, लेकिन कब इन अजनबियों को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है इन्हे भी इसका होश नहीं रहता। ऐसी ही एक जोड़ी बनी थी बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट ईशान सहगल और मायशा अय्यर की।
इन दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। वही सोशल मीडिया पर भी इनकी केमिस्ट्री आग लगाती है। इस कपल को साथ देखकर कई फैंस के चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो मायशा और ईशान के फैंस का दिल तोड़ देगी।
दरअसल, हाल ही में ईशान ने मायशा संग अपने रिश्ते पर कुछ खुलासा किया है। एक्टर का कहना है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। सुनकर आपको भी लगा न झटका! लेकिन ये सच है कि अब मायशा और ईशान की राहे अलग हो चुकी है। ईशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इस खबर को कन्फर्म किया है।
उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि चीजें आप सभी के सामने हैं और आप लोग मुझसे और उससे बहुत उम्मीद कर रहे हैं। तो ये बेहतर होगा कि मैं ये साफ़ कर दू कि अब हम साथ नहीं हैं। मेरे यकीनन लॉन्ग टर्म प्लान थे, लेकिन कभी-कभी जिंदगी आपके हिसाब से नहीं चलती। मैं चाहता हूं कि आप सभी पहले की ही तरह मुझे प्यार करते रहे।’
वहीं, अपने ब्रेकअप कि वजह बताते हुए ईशान ने खुलासा किया है कि दोनों के बीच चीजें काम नहीं कर रही थीं। मुझे लगता है कि हम साथ होने के लिए नहीं थे। अच्छा है कि हम अलग हो गए हैं।’