ईशान खट्टर ने कॉफी विद करण में खोली सिद्धांत चतुर्वेदी की पोल, फिर हुए सिद्धांत और नव्या नंदा के चर्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान खट्टर ने कॉफी विद करण में खोली सिद्धांत चतुर्वेदी की पोल, फिर हुए सिद्धांत और नव्या नंदा के चर्चे

कॉफी विद करण के हर एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ये शो सेलिब्रिटीज की

कॉफी विद करण के हर एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ये शो सेलिब्रिटीज की लाइफ के चटपटे सीक्रेट्स रिवील कर देता है। ऐसे में एक बार फिर इस शो में कई मज़ेदार गॉसिप्स हुई और कई लोगो की लव लाइफ से पर्दा उठ गया। दरअसल, हाल के एपिसोड में सिद्धांत चतुर्वेदी, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर पहुंचे। 
1662623955 asjdhasdh
यहां तीनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के लिए आये थे। इस दौरान तीनों की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए। सिद्धांत से करण ने पूछा कि क्या वह किसी को पसंद करते हैं? इस पर सिद्धांत ने कहा, ‘मैं सिर्फ काम पर फोकस कर रहा हूं। फिलहाल मैं पूरी तरह सिंगल हूं।’ सिद्धांत के इस स्टेटमेंट के बीच ही ईशान खट्टर कूद पड़े और उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद करण जौहर के भी कान खड़े हो गए।
1662623969 merge 4 1
दरअसल, ईशान कहते हैं कि अरे इनसे आनंदा के बारे में सवाल कीजिए। करण थोड़े कन्फ्यूज हो जाते हैं और पूछते हैं आनंदा के बारे में पूछूं? क्या है आनंदा? सिद्धांत फिर टॉपिक बदलते हैं और कहते हैं, ‘नहीं…नहीं मैं सिंगल हूं और वो भी इतना की ईशान मेरे साथ घूमता है तो वह भी सिंगल हो गया है।’
1662623982 8 (1)
ईशान के इस बात पर एक बार फिर सिद्धांत और नव्या को लेकर खबरें आने लगीं। ऐसा कहा जा रहा है कि यहां आनंदा का मतलब नव्या नंदा से है। खैर ऐसा है या नहीं यह तो सिर्फ ईशान और सिद्धांत ही जानते हैं। वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों के रिलेशनशिप की बात आई हो। इससे पहले भी कई बार दोनों को लेकर खबरें आई हैं, लेकिन सिद्धांत हमेशा इन खबरों को गलत बताते हैं।
1662623996 siddhant chaturvedi confirms his relationship with navya naveli nanda
कुछ दिनों पहले सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की फोटोज शेयर की थीं। वहीं नव्या ने भी उसी लोकेशन से अपनी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसके बाद एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप की बात वायरल होने लगी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।