Isha Malviya Ethnic Looks : दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya से लें आउटफिट इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Isha Malviya Ethnic Looks : दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya से लें आउटफिट इंस्पिरेशन

ishamalviya173035975934908331357024892425579208186

बेहद खूबसूरत और अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रहने वाली सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस ईशा मालवीय बिग बॉस सीजन 17 की सबसे छोटी और तीखी कंटेस्टेंट रही हैं।

ishamalviya169857745732242238577036578565579208186

ईशा मालवीय आजकल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लड़कियों के लिए फैशन आइकन बन चुकी हैं।

ishamalviya170021678832379755618971093545579208186

ईशा बिग बॉस के बाद कई सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में अपनी जबरदस्त खूबसूरती से सबका दिल जीत चुकी हैं।

ishamalviya173167021935018260697730919435579208186

ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अक्सर अपने खास ट्रेंडी लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ईशा के कुछ बेस्ट एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं।

ishamalviya170021678832379755618803480855579208186

सहेली की शादी में ब्राइड्समेड अक्सर कई जिम्मेदारियां निभाती नजर आती हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई खूबसूरत ड्रेस लाइट वेट में खोज रही हैं। तो ईशा की ये न्यूड ‘टू पीस’ पिंक ड्रेस एकदम शानदार ऑप्शन हो सकती है।

ishamalviya169979257732344170251707658025579208186

शादी के फंक्शन में अधिकतर लड़कियों और खासकर दुल्हन की खास सहेलियों की पहली पसंद लहंगा चोली होती है। ऐसे में ईशा मालवीय का ये खूबसूरत लहंगा लुक शादी जैसे मौके के लिए एकदम बेस्ट है।

ishamalviya169857745732242238577206224055579208186

ईशा मालवीय का यह लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश है, और एक्ट्रेस इसमें एकदम परी की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

ishamalviya173167021935018260697561726605579208186

एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे को डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

ishamalviya173035975934908331358619803155579208186

वेडिंग सीजन में खास फंक्शन पर सबसे खूबसूरत और एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो ईशा मालवीय का ये खास और सबसे खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्राइट पिंक लहंगा सेट ट्राई कर सकती हैं।

ishamalviya172277022634271675181991271805579208186

किसी भी खास इवेंट के लिए साड़ी चुनते समय अक्सर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन चुनने में कन्फ्यूज्ड हैं। तो ईशा मालवीय का ये साड़ी लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ishamalviya173011289834887623136357365665579208186

इस वेडिंग सीजन हैवी और वाइब्रेंट से हटकर कुछ एलिगेंट और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं। तो ईशा के इस बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।