Isha Malviya Beach Looks: ईशा मालवीय के बीच लुक्स हैं बेहतरीन, आप भी लें आईडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Isha Malviya Beach Looks: ईशा मालवीय के बीच लुक्स हैं बेहतरीन, आप भी लें आईडिया

480992308183741202151841871503181842556048667n

बीच लोकेशन के लिए ब्राइट कलर के आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं, अगर आप भी किसी ऐसी जगह की वेकेशन प्लान कर रही हैं तो ईशा मालवीय की इस ड्रेस से आइडिया लें

481576976183741199811841876360882686043048909n

उन्होंने टर्क्वायड और लाइट ऑरेंज कलर की शेडड ड्रेस कैरी की है, जिसमें फ्लोरल प्रिंट भी है, इस तरह की ड्रेस बीच पर फोटो शूट के लिए भी बेस्ट रहेगी

475093790183733710881841872804012973699944248n

बीच वेकेशन पर ग्लैमर के साथ ही कंफर्ट भी चाहिए तो ईशा मालवीय का ये इस पिंक बिकिनी लुक से इंस्पिरेशन लें

480541182183733710701841873612288708959629185n

एक्ट्रेस ने साथ में लाइट फैब्रिक का स्टोल भी वियर किया है, साथ में मैचिंग हूप ईयररिंग और सनग्लासेस कैरी किए हैं, मेकअप को ग्लोइंग रखा है

4483302399768899539148793609059036145251556n

ईशा मालवीय की तरह आप बीच वेकेशन के लिए कलरफुल ड्रेस भी चुन सकती हैं, एक्ट्रेस ने लॉन्ग कुर्ती स्टाइल ड्रेस कैरी की है, जिसमें यलो, रेड, ऑरेंज शेड है, ड्रेस में हाई स्लिट दिया गया है

46147334710615595886563562177926046782400982n

ईशा मालवीय का ये बीच लुक प्रिटी है. उन्होंने ऑफ शोल्डर स्ट्रैप ड्रेस चुनी है, जिसके साथ हैट पेयर की है, एक्ट्रेस ने मेकअप लुक फ्लॉलेस रखा है

46151926410437919237931635114323066533366296n

अगर बीच लोकेशन की ट्रिप प्लान कर रही हैं तो इस तरह की ड्रेस के बकेट लिस्ट में शामिल कर सकती हैं

482682061183754352801841878169882263511468301n

ईशी मालवीय का ये बीच लुक भी बेहतरीन है, उन्होंने कट आउट मोनोकिनी पहनी है, जिसमें फ्रिल वर्क भी किया गया है साथ ही में एक्ट्रेस ने मैचिंग स्टोल लिया है

482831433183754352891841871281535202948068274n

ग्लोइंग मेकअप किया है और मिनिमम ज्वेलरी से लुक को परफेक्ट बनाया है

45105141937311450971992427386290518593265054nसाड़ी या लहंगे के Blouse Designs को लेकर हैं कंफ्यूज, Sara Tendulkar के कलेक्शन को करें कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।