बीच लोकेशन के लिए ब्राइट कलर के आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं, अगर आप भी किसी ऐसी जगह की वेकेशन प्लान कर रही हैं तो ईशा मालवीय की इस ड्रेस से आइडिया लें
उन्होंने टर्क्वायड और लाइट ऑरेंज कलर की शेडड ड्रेस कैरी की है, जिसमें फ्लोरल प्रिंट भी है, इस तरह की ड्रेस बीच पर फोटो शूट के लिए भी बेस्ट रहेगी
बीच वेकेशन पर ग्लैमर के साथ ही कंफर्ट भी चाहिए तो ईशा मालवीय का ये इस पिंक बिकिनी लुक से इंस्पिरेशन लें
एक्ट्रेस ने साथ में लाइट फैब्रिक का स्टोल भी वियर किया है, साथ में मैचिंग हूप ईयररिंग और सनग्लासेस कैरी किए हैं, मेकअप को ग्लोइंग रखा है
ईशा मालवीय की तरह आप बीच वेकेशन के लिए कलरफुल ड्रेस भी चुन सकती हैं, एक्ट्रेस ने लॉन्ग कुर्ती स्टाइल ड्रेस कैरी की है, जिसमें यलो, रेड, ऑरेंज शेड है, ड्रेस में हाई स्लिट दिया गया है
ईशा मालवीय का ये बीच लुक प्रिटी है. उन्होंने ऑफ शोल्डर स्ट्रैप ड्रेस चुनी है, जिसके साथ हैट पेयर की है, एक्ट्रेस ने मेकअप लुक फ्लॉलेस रखा है
अगर बीच लोकेशन की ट्रिप प्लान कर रही हैं तो इस तरह की ड्रेस के बकेट लिस्ट में शामिल कर सकती हैं
ईशी मालवीय का ये बीच लुक भी बेहतरीन है, उन्होंने कट आउट मोनोकिनी पहनी है, जिसमें फ्रिल वर्क भी किया गया है साथ ही में एक्ट्रेस ने मैचिंग स्टोल लिया है
ग्लोइंग मेकअप किया है और मिनिमम ज्वेलरी से लुक को परफेक्ट बनाया है
साड़ी या लहंगे के Blouse Designs को लेकर हैं कंफ्यूज, Sara Tendulkar के कलेक्शन को करें कॉपी