ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच पर किया शॉकिंग खुलासा, बोली अकेले में मिलना चाहता था हीरो लेकिन... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच पर किया शॉकिंग खुलासा, बोली अकेले में मिलना चाहता था हीरो लेकिन…

इंडस्ट्री में काम पाना इतना भी आसान नहीं है। इसका जिक्र ईशा कई बार कर चुकी हैं। उन्होंने

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर काफी समय से किसी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई है। उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्मे दी है जिनमे ‘पिंजर’, ‘कयामत’, ‘डरना मना है’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मी शामिल हैं। लेकिन ये भी सच है कि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं और धीरे-धीरे ईशा बॉलीवुड से गायब हो गईं। 
1650699804 isha koppikar 1200
लंबे समय बाद वह एक बार फिर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यूज में अपने गुजरे दिनों को याद कर इंडस्ट्री में होने वाली मुश्किलों के बारे में बात की। इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे का काला सच भी लाने की कोशिश की। 
इंडस्ट्री में काम पाना इतना भी आसान नहीं है। इसका जिक्र ईशा कई बार कर चुकी हैं। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे एक बॉलीवुड एक्टर उनसे अकेले में मिलना चाहता था लेकिन उन्होंने उसको मना कर दिया था। सीक्रेट मीटिंग न करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। इस घटना के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं।
1650699827 pjimage 37 1650693807
एक इंटरव्यू में जब उस घटना को कुरेदा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह टूट गई थी और निराश हो गई थी क्योंकि, मुझे लगता था कि आपका काम और आपके लुक्स यहां मायने रखते हैं। लेकिन, नहीं… यहां मायने रखता है कि आप एक हीरो की गुड बुक्स में हैं या नहीं और हीरो की गुड बुक्स का यही मतलब है। मुझे लगता है कि हमारी सबकी अपनी प्राथमिकताएं होती हैं और मेरे लिए मेरी प्राथमिकता मेरी जिंदगी है, जो मेरे काम से बड़ी है। आखिरी में यह मेरी अंतरात्मा है। मुझे आइने में खुद को देखने और अच्छा महसूस करने की जरूरत है।’
1650699840 isha koppikar
बताते चले की ईशा की वेब सीरीज ‘दहानम’ हाल ही में रिलीज हुई है। यह हिन्दी और तमिल भाषा में है। सीरीज में ईशा एक पुलिस ऑफिसर बनी है। इस सीरीज को राम गोपाल वर्मा ने बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।