ईशा कंसारा ने सिद्धार्थ अमित संग लिए सात फेरे, वायरल हुई शादी की फोटोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशा कंसारा ने सिद्धार्थ अमित संग लिए सात फेरे, वायरल हुई शादी की फोटोज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं। आए दिन कोई न कोई कपल शादी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं। आए दिन कोई न कोई कपल शादी के बंधन में बंधता हुआ नजर आ रहा हैं। वही अब सोशल मीडिया पर एक और कपल के शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। और ये कपल कोई और नहीं बल्कि गुजराती एक्ट्रेस ईशा कंसारा और म्यूजिशियन सिद्धार्थ अमित भावसार है। 
1670223402 313935440 149615607789341 188048692411583801 n
दोनों ही कपल ईशा कंसारा और सिद्धार्थ अमित ने बड़े ही धूम-धाम से शादी रचाई हैं। जहां शादी के जोड़े में दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे थे। ईशा कंसारा और सिद्धार्थ अमित भावसार ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दिया है।इस फोटो में ईशा कंसारा और सिद्धार्थ अमित भावसार एक दूसरे की आखों में खोए नजर आ रहे हैं।और दोनों की आँखों में एक-दूसरे के लिए प्यार बखूबी नजर आ रहा हैं। 
1670223413 317759266 484191537145010 4529560952161031286 n
वही फैंस को इन दोनों की शादी की तस्वीरें बेहद प्यारी लग रही हैं। और इनके फोटोज पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दे की दोनों की शादी करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई हैं। जिसमें ईशा एक गुजराती दुल्हन बने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं। ईशा ने रेड और ऑफ व्हाइट लहंगा पहना हुआ है। वहीं सिद्धार्थ आइवरी कलर की हैवी शेरवानी में नजर आ रहे हैं।  
1670223435 318005613 179176704709218 5033385429038456910 n
वही अब शादी की तस्वीर देख सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का ताता लगा  हुआ हैं। ईशा कंसारा ने टीवी के अलावा गुजराती इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। 
1670223448 318148729 968770510749837 1492932492362017086 n
बता दें कि ईशा ने कई टीवी सीरियल और ‘दुनियादारी’ व ‘मिडनाइट्स विद मेनका’ जैसी गुजराती फिल्मों में काम किया है। वो आखिरी बार डायरेक्टर चंद्रेश भट्ट की रोमांटिक फिल्म ‘प्रेम प्रसंग’ में नजर आई थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।