अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल ईशा की सादगी और सिम्पलिसिटी के फैंस दीवाने हुए रहते हैं। ईशा अधिकांस बड़े-बड़े पार्टीज और शादियों में शिरकत करती हुई देखी जाती हैं। लेकिन इस बीच अब ईशा की एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल देर रात ईशा अंबानी को स्पॉट किया गया हैं। जहां ईशा का बेहद ही सिंपल लुक देख फैंस अब उनके सादगी के दीवाने हुए जा रहे हैं।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में ईशा अंबानी बहुत ही साधारण लुक में रेस्टोरेंट डिनर के लिए पहुंची हैं। वहीं उनके साथ-साथ उनके पति आनंद पीरामल भी दिख रहे हैं, जो खुद भी बहुत नार्मल कपड़ों में हैं। इस दौरान दोनों के कुछ फ्रेंड्स भी नजर आए। ईशा अंबानी ने पति के साथ वीकेंड पर घर के बाहर डिनर एन्जॉय किया।
ईशा अंबानी जहां सिल्क नाइट सूट में नजर आईं वहीं, उनके पति आनंद पीरामल ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे। डिनर पार्टी के लिए ईशा अंबानी ब्राउन कलर के प्रिंटेड सिल्क नाइटसूट में दिखीं। ईशा अंबानी नो-मेकअप लुक के साथ ही पोनीटेल में नजर आईं। दोनों की सादगी देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वही कुछ लोग जहां ईशा और उनके पति के इस सिंपल से लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे है तो वही कुछ लोग इसके लिए ईशा को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिस्पांस देखने को मिल रहे है। जहां लोग अब इसपर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “अचानक ये फैमिली सोशल मीडिया पर हर जगह है”. तो एक अन्य ने लिखा है, “आनंद पीरामल जितना अमीर है उतना ही गरीब दिखता है। इसे कहते हैं अमीरी मेंटेन करना” तो वहीं एक ने ईशा अंबानी की तारीफ करते हुए कहा है, “कितनी क्यूट लग रही है ये”.
बता दे की ईशा अंबानी को बी-टाउन के अलग-अलग पार्टीज में भी स्पॉट किया जाता हैं। जहां ईशा हमेशा से ही अपने लुक और अपने स्टाइल से अपने फैंस को इमप्रेस करती रहती हैं।