नाईट सूट में ही पति के साथ डिनर करने निकल गयी Isha Ambani, लोग बोले- इसे कहते हैं अमीरी मेंटेन करना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाईट सूट में ही पति के साथ डिनर करने निकल गयी Isha Ambani, लोग बोले- इसे कहते हैं अमीरी मेंटेन करना

अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल ईशा की सादगी और

अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल ईशा की सादगी और सिम्पलिसिटी के फैंस दीवाने हुए रहते हैं। ईशा अधिकांस बड़े-बड़े पार्टीज और शादियों में शिरकत करती हुई देखी जाती हैं। लेकिन इस बीच अब ईशा की एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जो जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल देर रात ईशा अंबानी को स्पॉट किया गया हैं। जहां ईशा का बेहद ही सिंपल लुक देख फैंस अब उनके सादगी के दीवाने हुए जा रहे हैं। 
Ambani family dances on 'Wah Wah Ramji' at Anant-Radhika's engagement |  Watch | Mint
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में ईशा अंबानी बहुत ही साधारण लुक में रेस्टोरेंट डिनर के लिए पहुंची हैं। वहीं उनके साथ-साथ उनके पति आनंद पीरामल भी दिख रहे हैं, जो खुद भी बहुत नार्मल कपड़ों में हैं। इस दौरान दोनों के कुछ फ्रेंड्स भी नजर आए। ईशा अंबानी ने पति के साथ वीकेंड पर घर के बाहर डिनर एन्जॉय किया। 

ईशा अंबानी जहां सिल्क नाइट सूट में नजर आईं वहीं, उनके पति आनंद पीरामल ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे। डिनर पार्टी के लिए ईशा अंबानी ब्राउन कलर के प्रिंटेड सिल्क नाइटसूट में दिखीं। ईशा अंबानी नो-मेकअप लुक के साथ ही पोनीटेल में नजर आईं। दोनों की सादगी देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
1681798211 isha ambani wedding pic
वही कुछ लोग जहां ईशा और उनके पति के इस सिंपल से लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे है तो वही कुछ लोग इसके लिए ईशा को ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिस्पांस देखने को मिल रहे है। जहां लोग अब इसपर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।  
1681798226 isha ambani photos
जहां एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “अचानक ये फैमिली सोशल मीडिया पर हर जगह है”. तो एक अन्य ने लिखा है, “आनंद पीरामल जितना अमीर है उतना ही गरीब दिखता है। इसे कहते हैं अमीरी मेंटेन करना” तो वहीं एक ने ईशा अंबानी की तारीफ करते हुए कहा है, “कितनी क्यूट लग रही है ये”.
Isha Ambani & Anand Piramal Become Parents To Twins & Here's Why Social  Media Is Going Crazy
बता दे की ईशा अंबानी को बी-टाउन के अलग-अलग पार्टीज में भी स्पॉट किया जाता हैं। जहां ईशा हमेशा से ही अपने लुक और अपने स्टाइल से अपने फैंस को इमप्रेस करती रहती हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।