ईशा अंबानी शादी के बाद हो गयी और भी ज्यादा ग्लैमरस,गुलाबी लहंगे में दिखा रॉयल अवतार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशा अंबानी शादी के बाद हो गयी और भी ज्यादा ग्लैमरस,गुलाबी लहंगे में दिखा रॉयल अवतार

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ईशा

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ईशा अंबानी अपने हाव-भाव और स्टाइल में सिंपल सोबर लुक में भी छाई रहती हैं। ऐसे में ईशा का कोई भी लुक क्यों न हो पारंपरिक या वेस्टर्न उनकी साधारण खूबसूरती ही उनके लुक में चार चांद लगा देती है। 
1574239812 75534183 944368582611140 2509575992259228664 n
ईशा की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ हुई थी। इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर छाई थी। इसके बाद ईशा अपने मायके एंटीलिया में हुई एक प्रीवेडिंग सेरेमनी में दिखी। लेकिन हाल ही में ईशा की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। 
1574239189 esha
 ये तस्वीरें ईशा अंबानी की शादी के बाद की है। जी हां हाल ही में ईशा नया फोटोशूट करवाया है। इन फोटोज में ईशा ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। अबु जानी और संदीप खोलसा के डिजाइन किए गए इस लहंगे में ईशा अंबानी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। 
1574239208 esha (2)
इसके साथ ही अपनी लुक को पूरा करने के लिए ईशा ने गले में चोकर नेकलेसे हाथों में मैंचिंग कड़े और बालों को खुला रखा है। ईशा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप किया है। 
1574239219 esha (3)
वहीं अपने कपड़ों और फैशन के बारे में ईशा ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कई सारी बातें भी बताई हैं। उनका कहना है काम के समय मुझे कॉटन के कुर्ते या प्रिंटेड कुर्ते पहनना पसंद है। 
1574239251 article 2019113236223322953000
मुझे लगता है कि भारतीय होने के नाते हमारे पास सबसे अच्छी चीज है-हमारे कपड़े। जब मैं अमेरिका में रह रही थी उस समय भी मैं काम के वक्त बिजनेस फॉर्मल कपड़े नहीं पहनती थी। क्योंकि मेरे लिए ब्लेजर कैरी करना किसी बुरे सपने से कम नहीं है। ये पतले लोगों पर ही अच्छा लगता है। 
1574239073 article 2019113236215522915000
एक कर्व बॉडी के साथ आप पेंसिल स्कर्ट कैसे पहन सकते हैं। वहीं किसी भी फंक्शन के लिए मेरी पहली पसंद  भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर के कपड़े पहनना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।