बाइसेक्चुअल है Urfi Javed?फैशन सेंसेशन के जेंडर को लेकर मचा बवाल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाइसेक्चुअल है Urfi Javed?फैशन सेंसेशन के जेंडर को लेकर मचा बवाल!

उर्फी जावेद को लेकर एक और चौका देने वाली खबर सामने आ रही है खबरों की मानें तो

बॉलीवुड सेंसेशन उर्फी जावेद इंडस्ट्री में अपनी बेबाक अदाओं और अपने नए नए फैशन सेंस से जानी जाती है।एक्ट्रेस इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है।इसी के साथ उर्फी जावेद टीवी की उन हसीनो में से एक है जो की आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आती है और ट्रोलिंग का शिकार होती नजर आती है। उर्फी जावेद ने अभी तक हर फैशन सेंस को अपने लाइफ स्टाइल में एड कर चुकी है चाहे वो पीज़ा की स्लाइस हो या टमाटर उर्फी हर फैशन को अपनी लाइफ में एड कर चुकी है।
1692334219 [image] 3329544
बता देना उर्फी ने 15 अगस्त के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिससे सनसनी मच गई।इसी बीच उर्फी जावेद को लेकर एक और चौका देने वाली खबर सामने आ रही है खबरों की मानें तो उर्फी बाइसेक्चुअल है। शायद ये जानकर आप इन बातों पर यकीन ना कर पाए लेकिन आपने सही सुना ऐसा दावा किया जा रहा है कि उर्फी जावेद इस समय एक लड़की को डेट कर रही है और यह लड़की कोई और नहीं उर्फी जावेद की खास दोस्त काजल है।
1692334229 [image] 5430092
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में उर्फी अपने खास दोस्त को किस करती नजर आ रही हैं उर्फी जावेद की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस तस्वीर को देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उर्फी जावेद एक लड़की को किस कर सकती हैं।
1692334240 [image] 8882729
हालांकि इन सब बातों के बीच यह भी कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उर्फी ने दावा किया था कि उन्होंने किसी लड़के को आज तक किस नहीं किया है ऐसे में यह लोग कयास लगा रहे हैं कि उर्फी जावेद ने लड़कों की जगह लड़कियों को डेट करना शुरू कर दिया है।तस्वीर में उनकी दोस्त और उर्फी जावेद की केमिस्ट्री नजर आ रही है लोगों को सच में तस्वीर देखकर यह लग रहा है कि उर्फी अपनी दोस्त को दिल दे बैठी है।
1692334255 [image] 3509265
लेकिन आपको बता दे, सच क्या है और यह बात तो खुद ऊर्फी जावेद ही बता पाएंगी लेकिन उर्फी की तस्वीर ने सबको हैरान और परेशान तो कर दिया है।लोगों को तो समझ ही नहीं आ रहा कि उर्फी क्या कर रही है बता दे, इससे पहले और फिर टीवी एक्टर पारस कालनावत को भी डेट कर चुकी है कुछ समय पहले ही उर्फी ने अपने बालों को कलर कराया इसके बाद से उर्फी का लुक काफी बदल गया है।वही एक्ट्रेस को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में गेस्ट के तौर पर भी देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।