क्या यही है कपिल शर्मा शो के बन्द होने की असली वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या यही है कपिल शर्मा शो के बन्द होने की असली वजह

NULL

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। यह बात भी सभी लोगों को बहुत अच्छे से मालूम है कि सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा की लड़ाई हो गई थी। और जब से सुनील इस शो को अलविदा कह कर गए हैं तो मानो शो को जैसे नजर सी लग गई हो। कपिल की सुनील ग्रोवर से फालइट में हुई लडाई के बाद शो की टीआरपी पर बहुत गहरा असर पड़ा है।

2 128

उसके बाद कई कलाकारों को सेट पर बुला लेने के बाद सेट पर उनका खुद का नहीं पहुंच पाना तो इस वजह से कपिल शर्मा के बढ़ते ग्राफ पर संकट काले बादल मंडराने लगे थे। आपको बता दें कि जब इस शो को बंद होने की तरह-तरह की बाते बतायी गई। कभी बोला गया की शो की टीआरपी न मिलने की वजह से शो को बंद कर दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसी बातें सामने आई कि कपिल को नशे की इतनी लत लग चुकी है कि टीवी चैनल के मालिक सोनी अपना धैर्य खोने लगे हैं।

1 242

इसके बाद खबरें यह भी आयी की कपिल के खराब व्यवहार और खराब टीआरपी के चलते चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला कर लिया। आपको बता दे की अब कपिल और चुप नहीं रहे सकते और उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ ली है।

6 59

कपिल शर्मा ने इन सभी बातो को अफवाह बताया और अपनी ओर से सफाई देने की कोशिश की। कपिल ने मुबंई मिरर को बताया कि मैं बैंगलोर में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के लिए आया हूँ।

8 35

मैं अपने स्वास्थय को लेकर काफी सजग हूँ ताकि बेहतरीन तरीके से कमबैक कर सकूँ। मैं सितम्बर की आखिरी तक मुबंई वापस आने वाला हूँ। मेरे बारे में जो कुछ भी लिखा जा रहा है वो सब एक अफवाह है। मैं पिछले 10 साल से बिना किसी ब्रेक के काम कर रहा हूँ।

7 44

मुझे चिंता, ब्लड प्रेशर और सुगर की प्रॉब्लम से मुकाबला करने और सही डाइट के लिए मेडिकल हेल्प की जरुरत है। मैंने सोचा कि किसी और समस्या के खड़े होने से पहले ब्रेक लेना ज्यादा जरुरी है। पूरे साल अपने स्वास्थय को नजरअंदाज करने के बाद अब मैं पूरी तरह से इस पर ध्यान देना चाहता हूँ।

3 122

कपिल ने यह भी कहा कि सोनी टीम के साथ मेरे रिश्ते बेहद अच्छे है। यह चैनल बाकी चैनलों की तरह नहीं हैं क्योंकि बाकी और चैनल मेरे उपर बहुत प्रेशर डालते हैं। लेकिन सोनी के मालिकों ने मेरा साथ कभी ऐसा व्यहवार नहीं किया।

1 243मैं किसी दूसरे एपिसोड की शूटिंग को नहीं रोकना चाहता था इसलिए मैंने उनसे कहा कि मुझे अब ब्रेक चाहिए और वह लोग मेरी इस बात से सहमत भी हो गए। वह लोग काफी सपोर्टिव है। मैं अपना मेडिकल कोर्स पूरा करुँगा और शो पर लौटने से पहले मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करुँगा। सोनी को छोडऩे की मेरी कोई इच्छा नहीं है।

4 105

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।