टीवी एक्टर Vijayendra Kumeria ने दिया धोखा! वाइफ बोली - 'तुम्हारा सबसे अच्छा झूठ था I LOVE YOU...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्टर Vijayendra Kumeria ने दिया धोखा! वाइफ बोली – ‘तुम्हारा सबसे अच्छा झूठ था I LOVE YOU…’

टेलीविजन एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया की शादी खतरे में है। एक्टर की पत्नी प्रीती भाटिया की हालिया पोस्ट देखकर

उड़ान फेम एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया अचानक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। टीवी के फेमस एक्टर और उनकी वाइफ के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर की शादी में खटास की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। विजयेंद्र की वाइफ प्रीति के एक क्रिप्टिक पोस्ट के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों की शादी में कुछ प्रॉब्लम चल रही है।
1679896003 272004455 453719956482343 5123202970285151517 n
बता दें कि विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति के शादी को काफी टाइम हो गया है। दोनों की 6 साल की बेटी भी है जिसका नाम किमाया है। हालांकि शादी के इतने सालों बाद कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में विजयेंद्र की वाइफ ने सोशल मीडिया पर झूठ को लेकर एक नोट भी शेयर किया है।
1679895967 328978202 870814964009783 7088857748012458342 n
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी किमाया के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इसी के साथ एक्टर की वाइफ ने नोट में लिखा,  “जितने भी झूठ तुमने मुझसे कहे उनमें से आई लव यू मेरा फेवरेट था। आई मिस यू दूसरा सबसे अच्छा था। मेजर मिसिंग हो रही है।” प्रीति के झूठ पर लिखे इस अजीब नोट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
1679895953 screenshot 1
इसी नोट के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी वाइफ की एक भी तस्वीर नजर नहीं आ रही है। हालांकि प्रीति ने अभी एक्टर की फोटोज डिलीट नहीं की है। इस बारे में जब एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, मैं अभी बहुत बिजी हूं। दूसरी बात, लोग कयास क्यों लगा रहे हैं?”
1679896016 202973771 920318148809041 1946366161664187471 n
बता दें कि जहां विजयेंद्र कुमेरिया टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता है। तो वहीं, उनकी वाइफ प्रीति एक्टर के प्रोडक्शन हाउस को संभालती हैं जिसे कपल ने साथ में ही कुछ वक्त पहले ही स्टार्ट किया है। ऐसे में प्रीति और विजयेंद्र के रिश्ते में आई खटपट की खबरों पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।