तारक मेहता के बाप- बेटे के बीच चल रही है अनबन? दिलीप जोशी ने राज अनदकत को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता के बाप- बेटे के बीच चल रही है अनबन? दिलीप जोशी ने राज अनदकत को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

खबर आई है कि टप्पू यानी राज अनदकत और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच कुछ ज्यादा ही

टीवी दुनिया का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वैसे तो एकता के लिए जाना जाता है। इस शो में हर कोई एक दूसरे पर जान छिड़कता है। स्क्रीन पर गोलकुल धाम वाले एक परिवार के तरह नज़र आते है। इतने सालो से इनकी एक्टिंग देखकर अब फैंस को भी यही लगने लगा है कि शायद ये एक्टर्स रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के साथ वैसे ही होंगे जैसे स्क्रीन पर नजर आते हैं।
1622278629 935246 dilip joshi
लेकिन रियल लाइफ में इन कलाकारों के बीच भी अनबन और मनमुटाव हो ही जाता है। इस शो के सेट से अक्सर मन मुटाव की खबरे आती ही रहती है। लेकिन अब खबर आई है कि टप्पू यानी राज अनदकत और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच कुछ ज्यादा ही बड़ा पंगा हो गया है। 
1622278557 80580460 1833703970264499 1165680880209333614 n
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिता और बेटे यानी टप्पू और जेठालाल के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आती है। दोनों की इस कॉमिक केमिस्ट्री के कारण शो के दर्शक इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। लेकिन अब खबर है कि जेठालाल ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू से असल जीवन में काफी नाराज चल रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर टप्पू यानी राज अनदकत को अनफॉलो भी कर दिया है। 
1622278571 72618512 546416716188095 6830520935808942724 n
खबरें की मानें तो टप्पू और जेठालाल की ऑन स्क्रीन जोड़ी भले ही जबरदस्त हो लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो सीनियर एक्टर होने के बाद भी दिलीप जोशी हमेशा समय पर सेट पर पहुंचते हैं, वहीं राज कई बार टोके जाने के बाद भी देरी से सेट पर आते हैं। लंबे समय तक यह सिलसिला जारी रहा और दिलीप जोशी को शूटिंग के लिए राज का इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि दिलीप जोशी नाराज हो गए और राज को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया। 
1622278597 with the boss on the call taarak mehta cooks up a story about the wife being unwell as jethaa lal l
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ‘तारक मेहता’ के कलाकारों के बीच तनाव की खबरें आई हो। बीते दिनों दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच विवाद भी चर्चा में रहा रहा। ये दोनों शो में परम मित्र बनकर लोगो के सामने आते है। लेकिन असल में इनके झगडे के चर्चे ज़्यादा होते है। वैसे इस खबर के बाहर आने के बाद शैलेश ने इस बात को महज अफवाह बताया था और कहा था कि वो दोनों काफ अच्छे दोस्त हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।