फिल्म तेज़ाब का बनने वाला है रीमेक? फिल्म की हीरोइन मोहिनी उर्फ़ माधुरी दीक्षित ने दिया ये जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म तेज़ाब का बनने वाला है रीमेक? फिल्म की हीरोइन मोहिनी उर्फ़ माधुरी दीक्षित ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मे

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मे दी है। माधुरी की मनमोहिनी अदायों का हर कोई दीवाना है। माधुरी के फैंस हर दौर में है। बूढ़े बच्चे और जवान हर कोई माधुरी का फैन है।
1652942735 272951932 4710992725645572 3512044898468345317 n
 माधुरी के करियर की हर फिल्म एक अलग छाप छोड़ कर जाती है। माधुरी के डांस नंबर्स की भी पूरी दुनिया दीवानी है। माधुरी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक फिल्म थी ‘तेज़ाब’।  तेज़ाब में माधुरी के साथ अनिल कपूर भी लीड रोल में थे। 
साल 1988 में आयी फिल्म तेज़ाब में माधुरी दीक्षित की अदाएं कर उनके डांस नंबर सुपर डुपर हिट हुए थे।  माधुरी का फिल्म में गाना ‘एक दो तीन’ आज भी लोगो की ज़ुबान पर है। फिल्म में माधुरी की हर अदा पर लोग फ़िदा हो गए थे।माधुरी के बॉलीवुड में 35 साल के करियर में उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग और कातिलाना अदाओ से सबका दिल जीता है। 
1652942777 275479759 655918128959906 3045307630475064618 n (1)
 तेज़ाब फिल्म अनिल कपूर की ज़िन्दगी में भी एक  बड़ी फिल्म साबित हुई थी। अब सुनने में आ रहा है की फिल्म तेज़ाब का रीमेक बनने जा रहा है। फिल्म के रीमेक के लिए अभी बात चल रही है। 
1652942787 280665505 4951991881565357 5998849084197715878 n
N चंद्रा की फिल्म तेज़ाब में माधुरी दीक्षित मोहिनी के किरदार में नज़र आयी थी। सुनने में आया है की शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को फाइनेंस करने वाले प्रोडूसर मुराद खेतानी ने माधुरी और अनिल कपूर की इस फिल्म के राइट्स ख़रीदे है। 
1652942869 197524
खबरों की माने तो जल्द ही फिल्म का प्रे प्रोडक्शन शुरू हो जायेगा। अब इस फिल्म के रीमेक की खबरे सुनने के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी ने कर दिया है रियेक्ट।  माधुरी को जैसे ही फिल्म तेज़ाब के बनने की खबर मिली तो माधुरी ने इस खबर को सुनने के बाद कही है ये बात। 
1652942884 273931130 3088789994669693 4434982105879617461 n
एक इंटरव्यू में जब माधुरी से तेज़ाब के रीमेक के बारे में पूछा गया तो माधुरी ने कहा ‘”मैं नहीं जानती। मैं फिल्म देखूंगी, तो मैं उत्साहित हो जाउंगी।” माधुरी ने आगे कहा “खैर, मुझे लगता है कि अगर वह इसे करना चाहते है तो उसे मुझे विश्वास है कि वह कुछ अलग करेंगे। यह एक आर्ट फॉर्म है, और यह इंटरप्रिटेशन के लिए खुला है। इसलिए यदि उसके पास तेजाब का कोई और फॉर्म या कोई और इंटरप्रिटेशन है, और इसे बनाने का आत्मविश्वास है तो मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं। “
1652942951 screenshot 2
आपको बता दे मुराद खेतान ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टार्रर ‘भूल भुलैया 2’ , रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना स्टार्रर ‘एनिमल’ और अर्जुन कपूर की मुबारकां भी प्रोडूस की है। अब देखना ये होगा की ये फिल्म कब तक रिलीज़ होगी और पुरानी तेज़ाब से कितनी ज्यादा होता होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।