क्या ED द्वारा जब्त किए फिक्स्ड डिपॉजिट है जैकलीन फर्नांडिस की मेहनत की कमाई? एक्ट्रेस ने किया दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ED द्वारा जब्त किए फिक्स्ड डिपॉजिट है जैकलीन फर्नांडिस की मेहनत की कमाई? एक्ट्रेस ने किया दावा

जैकलीन फर्नांडिस का नाम पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस इन दिनों शक के

जैकलीन फर्नांडिस का नाम पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस इन दिनों शक के घेरे में है। वो जाने- अनजाने में एक ऐसी मुश्किल में फंस गई, जिससे बाहर निकल पाना उनके लिए आसान नहीं है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन का नाम आने के बाद उनकी बदनामी तो हुई ही है, साथ ही एक्ट्रेस को भारी नुक्सान भी उठाना पड़ा है। 
1661406377 rdescontroller
वही, अब एक्ट्रेस ने अधिकारियों को जवाब दिया है जिन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके फिक्स्ड डिपॉजिट अटैच किए थे। दरअसल, जैकलीन का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े होने के बाद अथॉरिटी ने एक्ट्रेस की इन्वेस्टमेंट्स को अटैच किया था। एक्ट्रेस का अब कहना है कि उनके जो फिक्स डिपॉजिट थे, उनका सुकेश के साथ कोई कनेक्शन नहीं है और वो डिपॉजिट तबसे है जब सुकेश का उनसे दूर-दूर तक लेना-देना नहीं था।
1661407157 jacqueline 23
जैकलीन ने आगे कहा कि ये जो फिक्स डिपॉजिट उन्होंने किए हैं वो अपने खुद के पैसों से किए हैं, जिन्हें उन्होंने मेहनत से कमाए हैं। इन डिपॉजिट को तबसे उन्होंने सेव किया है जब उन्हें ये भी नहीं पता था कि इस दुनिया में कोई सुकेश चंद्रशेखर भी है या नहीं।
1661406409 87947501
बता दें कि पिछले हफ्ते ही ईडी ने एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट फाइल की थी जिसमे उन्होंने जैकलीन को आरोपी बनाया था। हालांकि जैकलीन के वकील ने कहा था कि ‘जैकलीन ने हमेशा इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का सहयोग किया है और आज की डेट तक जितने भी समन आए हैं, वह हमेशा उनके सामने आई हैं। उनके पास जितनी जानकारी थी वो उन्होंने ईडी को दी है।’
1661407225 89355871 639692909936342 4455808309314216910 n
वकील ने कहा, ‘एजेंसियां ​​इस बात को समझने में विफल रही हैं कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई और इस मामले में उन्हें शामिल किया गया है। वह एक बड़े आपराधिक षड्यंत्र की शिकार है। इस पूपे मामले को दलीलों के आधार पर सच मानते हुए भी जैकलीन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या किसी अन्य लागू कानून की योजना के तहत भी कोई मामला नहीं बनता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।