Ekta Kapoor के शो Naagin 7 की कास्ट फाइनल? इस खास दिन रिलीज होगा शो का पहला टीजर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ekta Kapoor के शो Naagin 7 की कास्ट फाइनल? इस खास दिन रिलीज होगा शो का पहला टीजर!

Naagin 7 की कास्ट फाइनल, जल्द रिलीज होगा पहला टीजर

एकता कपूर का नागिन 7 चर्चा में बना है. शो की अनाउंसमेंट हो गई है. हालांकि, अभी शो कब से शुरू होगा इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. इसी बीच शो की कास्टिंग को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई बड़े एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब खबरें हैं कि मेकर्स दो एक्टर्स को लेकर मन बना रहे हैं.

कौन होगा शो का लीड?

फिल्मीबीट ने लिखा कि मेकर्स ने स्क्रिप्ट और कास्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने सोर्स के हवाले से लिखा, ‘शुरुआती मीटिंग में विवियन डीसेना और प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय के नाम लीड के लिए सोचे जा रहे थे. कास्टिंग प्रोसेस अभी ऑफिशियली शुरू नहीं हुआ है लेकिन चैनल विविय डीसेना को शो में नागराज के रोल में लेना चाहता है.’

‘विवियन इन दिनों बिग बॉस 18 की पॉपुलैरिटी एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने मधुबाला, शक्ति, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा और सिर्फ तुम जैसे शोज किए हैं. वहीं प्रियंका चाहर चौधरी भी चैनल का फेस हैं. उन्होंने कलर्स के उडारियां और बिग बॉस में काम किया है. अगर चीजें प्लान के हिसाब से गईं तो शो में विवियन और प्रियंका की जोड़ी देखने को मिलेगी. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.’

download 12

कब आया नागिन 7 का टीजर?

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शो का पहला टीजर 26 फरवरी को रिलीज हो सकता है. 26 फरवरी को महाशिव रात्रि है. इस खास मौके पर एकता कपूर अपने शो की पहली झलक शेयर कर सकती हैं. हालांकि, शो के टीजर की रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. शो के टीजर में लीड एक्ट्रेस का चेहरा भी दिखाया जाएगा या नहीं इसे लेकर भी अभी तक कोई अपेडट नहीं है.

बता दें कि एकता कपूर के इस शो में फीमेल लीड के लिए ईशा मालवीय, प्रियंका चाहर चौधरी, दिशा परमार जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं. फैंस नागिन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Naagin 7 Ekta Kapoor

ये एक्ट्रेसेस बनीं नागिन

नागिन के पुराने सीजन की बात करें तो सभी काफी चर्चा में रहे हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा पसंद पहला सीजन किया गया था. इस सीजन में मौनी रॉय लीड रोल में थीं. मौनी रॉय को नागिन के रूप में फैंस ने बहुत प्यार दिया. दूसरे सीजन में भी मौनी रॉय ही नागिन बनी. फिर सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, हिना खान, अदा खान,अनिता हसनंदानी, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन जैसी एक्ट्रेसेस नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।