23 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं Thalapathy Vijay और Sangeetha! सामने आया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

23 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं Thalapathy Vijay और Sangeetha! सामने आया सच

साउथ सुपरस्टार विजय की पर्सनल लाइफ को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने में आ रही थीं। ऐसी रिपोर्ट्स

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में ना जाने कितने स्टार कपल के तलाक की खबरों ने फैंस को चौंकाया है। अरबाज-मलाइका, ऋतिक-सुजैन फिर सोहेल-सीमा के तलाक की खबरों के बाद जब साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के डिवोर्स की खबर सामने आई थी तो फैंस को उन खबरों पर यकीन नहीं हुआ था। मगर बाद में ये खबर सच साबित हुई थी। 
1673247419 gh
चैतन्य और समांथा के तलाक के बाद से लगातार कई कपल्स के तलाक की अफवाहें उड़ी है। मगर बीतों काफी टाइम से साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि थलापति विजय शादी के 23 साल बाद अपनी वाइफ संगीथा से तलाक लेने जा रहे हैं। इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए है वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।
1673247467 qwefgrg
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति विजय और संगीथा के अलग होने की खबरें सिर्फ अफवाह है और इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपल के एक करीबी ने विजय और संगीथा के ब्रेकअप की खबरों को पूरी तरह से बेस्डलेस बताया है। उनका कहना है कि ये ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है और अचानक ये अफवाह कहां से सामने आई इस बारे में कुछ पता नहीं।
1673247475 fff
बता दें कि थलापति विजय और संगीता की शादी को 23 साल हो गए हैं और फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते है। विजय और उनकी वाइफ दोनों ही काफी सिंपल लाइफ जीते है और फिल्मी चकाचौंध से दूर रहते हैं। खास बात ये है कि फैंस को उन दोनों की यही सादगी ही अच्छी लगती है। इसी वजह से फैंस इनके तलाक की खबरों से काफी दुखी हो गए थे।
1673247486 qedwd
दरअसल, कपल के फैंस ने इस बात को नोटिस किया है कि बीते कुछ वक्त से विजय और संगीता को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है और ना ही एक्टर की वाइफ उनकी अपकमिंग फिल्म वारिसु के ऑडियो लॉन्च के मौके पर नजर नहीं आई थीं। इसी के साथ संगीथा फिल्म डायरेक्टर एटली और उनकी वाइफ प्रिया की बेबी शॉवर पार्टी में शामिल नहीं हुई थीँ। इन्ही बातों को लेकर लोगों ने अंदाजा लगाया था कि विजय और संगीथा के बीच सच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
1673248099 dq
सामने आई खबरों के मुताबिक संगीथा इस वक्त यूएस में हैं और अपने बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं और जल्द ही  थलापति विजय भी उन्हें ज्वाइन करेंगे। फिलहाल सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है इस वजह से वो अपनी वाइफ और बच्चों के साथ यूएस में वेकेशन मनाने नहीं जा पाए है मगर वो अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके उनके पास जाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।