बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में ना जाने कितने स्टार कपल के तलाक की खबरों ने फैंस को चौंकाया है। अरबाज-मलाइका, ऋतिक-सुजैन फिर सोहेल-सीमा के तलाक की खबरों के बाद जब साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के डिवोर्स की खबर सामने आई थी तो फैंस को उन खबरों पर यकीन नहीं हुआ था। मगर बाद में ये खबर सच साबित हुई थी।
चैतन्य और समांथा के तलाक के बाद से लगातार कई कपल्स के तलाक की अफवाहें उड़ी है। मगर बीतों काफी टाइम से साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि थलापति विजय शादी के 23 साल बाद अपनी वाइफ संगीथा से तलाक लेने जा रहे हैं। इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए है वहीं अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति विजय और संगीथा के अलग होने की खबरें सिर्फ अफवाह है और इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपल के एक करीबी ने विजय और संगीथा के ब्रेकअप की खबरों को पूरी तरह से बेस्डलेस बताया है। उनका कहना है कि ये ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है और अचानक ये अफवाह कहां से सामने आई इस बारे में कुछ पता नहीं।
बता दें कि थलापति विजय और संगीता की शादी को 23 साल हो गए हैं और फैंस इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते है। विजय और उनकी वाइफ दोनों ही काफी सिंपल लाइफ जीते है और फिल्मी चकाचौंध से दूर रहते हैं। खास बात ये है कि फैंस को उन दोनों की यही सादगी ही अच्छी लगती है। इसी वजह से फैंस इनके तलाक की खबरों से काफी दुखी हो गए थे।
दरअसल, कपल के फैंस ने इस बात को नोटिस किया है कि बीते कुछ वक्त से विजय और संगीता को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है और ना ही एक्टर की वाइफ उनकी अपकमिंग फिल्म वारिसु के ऑडियो लॉन्च के मौके पर नजर नहीं आई थीं। इसी के साथ संगीथा फिल्म डायरेक्टर एटली और उनकी वाइफ प्रिया की बेबी शॉवर पार्टी में शामिल नहीं हुई थीँ। इन्ही बातों को लेकर लोगों ने अंदाजा लगाया था कि विजय और संगीथा के बीच सच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सामने आई खबरों के मुताबिक संगीथा इस वक्त यूएस में हैं और अपने बच्चों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं और जल्द ही थलापति विजय भी उन्हें ज्वाइन करेंगे। फिलहाल सुपरस्टार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है इस वजह से वो अपनी वाइफ और बच्चों के साथ यूएस में वेकेशन मनाने नहीं जा पाए है मगर वो अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करके उनके पास जाने वाले हैं।