क्या महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज की बायोपिक में लीड किरदार करेंगी ये शूटर अभिनेत्री ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज की बायोपिक में लीड किरदार करेंगी ये शूटर अभिनेत्री ?

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाती

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक ट्रेंड कर रही है और एक के बाद एक बायोपिक बन रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज के ऊपर भी बायोपिक बन रही है। 
1562144889 mithali raj biopic
काफी दिनों से चर्चा थी की इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है और अब शानदार खिलाड़ी के किरदार के लिए अभिनेत्री मिल गयी है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है पर कयास काफी लगाए जा रहे है।
1562144909 mithaliraj
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का किरदार निभाती नजर आ सकती है। तापसी पन्नू इन दिनों बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में कर रही हैं। 
1562144921 tapsee pannu 1
चर्चा है कि तापसी जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायॉपिक में उनका किरदार निभा सकती हैं। इससे पूर्व तापसी दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सूरमा’ में हॉकी प्लेयर के रोल में दिखाई दी थीं। 
1562144932 tapsee pannu
अब खबर आ रही है मिताली राज के रोल के लिए तापसी को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी तक निर्देशक चुनाव नहीं किया गया है और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। 
1562144942 taapsee pannu 2
तापसी से मिताली राज की बायॉपिक के बारे में पूछा गया था। तब भी तापसी ने कहा था कि यदि यह फिल्म उन्हें ऑफर की जाती है तो वह इस किरदार को खुशी से निभाना चाहेंगी। तापसी ने स्पोर्ट्स बायॉपिक में काम करने की भी इच्छा जताई थी।
1562144951 taapsee pannu large
वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो तापसी की पिछली रिलीज़ फिल्म गेम ओवर परदे पर खास कमाल नहीं दिखा पायी और अब वो फिल्म सांड की आँख में काम कर रही है। जिसमे वो शूटर दादी का किरदार निभा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।