क्या Sara Ali Khan खान को छोड़ सचिन तेंदुलकर की बेटी का हाथ थामने जा रहे Shubman Gill? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Sara Ali Khan खान को छोड़ सचिन तेंदुलकर की बेटी का हाथ थामने जा रहे Shubman Gill?

क्रिकेटरों और एक्टर्स की लव स्टोरीज ऐसी हैं, जो दशकों के बीच इन दिनों आग की तरह फैली

क्रिकेटरों और एक्टर्स की लव स्टोरीज ऐसी हैं, जो दशकों के बीच इन दिनों आग की तरह फैली हुई हैं। शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी से लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली तक, बॉलीवुड एक्टर्स का डेटिंग करना और क्रिकेटरों से शादी करना कोई नई घटना नहीं है। ऐसे में अब एक और नई जोड़ी बनपति हुई दिखाई दे रही हैं। और अब तो इस जोड़ी को एक कराने के लिए ऑडियंस भी जद्दोजहत में लग गयी हैं। 
1674193523 313197933 864156985001894 820578239458230780 n
दरअसल वायरल हो रही ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सारा अली खान और युवा क्रिकेटर शुभमन गिल हैं।  खबर है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहां आता जब शुभमन गिल का नाम एक हसीना के साथ नहीं बल्कि दो-दो हसीनाओं के साथ जोड़ा जा रहा हैं। इससे पहले शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी सुर्खियों में छाया था। इतना ही नहीं अब तो सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा तेंदुलकर की सगाई की न्यूज वायरल हो रही है। 
1674193541 294381571 361113416158046 6579727706504620184 n
शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन बनाए। बल्लेबाज ने अपनी पारी में शानदार छक्के लगाए। दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद वह तेजी से रन बनाते रहे। वह 50 ओवर के क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर भी हैं। अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। 
1674193571 326105751 3508646722786938 2702868149251750845 n
इतना ही नहीं मैच के दौरान शुभमन गिल जब बाउंड्री रोप के पास टहल रहे थे, तब भीड़ ने ‘सारा सारा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे क्रिकेटर साफ तौर से खुश हो गए। वही इस दौरान शुभमन ने हाथ हिलाया और भीड़ को देखकर थोड़े शरमा भी गए। वही शुभमन गिल और सारा अली खान को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया हैं। 

<
div>

दोनों को दो बार भारत और विदेश में रेस्तरां में लंच डेट करते हुए भी देखा गया है। पिछले साल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ बातचीत में जब शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने ‘शायद, शायद नहीं’ कहते हुए अपने जवाब से एक बार फिर ऑडियंस को कंफ्यूज कर दिया था। 
Is Shubman Gill, Sara Ali Khan's boyfriend? Cricketer reacts to reports of  dating Bollywood actress | Masala News – India TV
हालांकि अभी तक इस वायरल हो रहे रिश्तें पर सारा अली खान ने किसी भी तरह का कोई भी जवाब नहीं दिया हैं। ऐसे में अब शुभमन गिल का नाम किस हसीना के साथ जुड़ता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।