Nora Fatehi को डेट कर रहे हैं SRK के लाडले Aryan Khan? पार्टी से लीक हुई तस्वीरों ने खोली पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nora Fatehi को डेट कर रहे हैं SRK के लाडले Aryan Khan? पार्टी से लीक हुई तस्वीरों ने खोली पोल

आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए गॉसिप्स देखने को मिलते हैं। इस बार शाहरुख खान के लाडले

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। मगर इस बार वो अपने बॉलीवुड डेब्यू की बजाय अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि किंग खान के लाडले इस वक्त डांसिंग दीवा नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसके बाद से हर तरह आर्यन और नोरा की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही है।
1672828984 236354353 580214406327044 7966411720541862943 n
दरअसल, हाल ही में पूरे खान परिवार ने अपने अलीबाग वाले फार्म हाउस पर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। मगर सिर्फ आर्यन न्यू ईयर के मौके पर दुबई में थे। वहीं नोरा फतेही ने भी इस साल दुबई में न्यू ईयर का स्वागत किया। इसी बीच इंटरनेट पर आर्यन खान और नोरा फतेही की कुछ तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में दोनों एक ही लड़की के साथ पोज देते नजर आ रहे है।

भले ही इन सभी तस्वीरों में आर्यन खान और नोरा फतेही एक साथ कही नजर नहीं आ रहे हैं। मगर फोटो के सभी नजारे सेम है। उनके साथ नजर आ रहे दोस्त भी और जगह भी। दोनों को यूं एक ही जगह पर देख कर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जहां कुछ ने इसे दोस्ती का नाम दिया है तो कुछ ने दोनों को रियूमर्ड कपल बता दिया है। इतना ही नहीं इन तस्वीरों को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि अब अनन्या पांडे का क्या होगा।

1672829053 320936313 881718573010193 313000340900983997 n
बता दें कि ये तस्वीरें दुबई की हैं जहां आर्यन खान ने न्यू ईयर की पार्टी दी थी। इन पार्टीज में उनके करीबी दोस्त और क्लोज वन्स शामिल हुए थे। सामने आई तस्वीरों में एक में पंजाबी सिंगर हार्डी सिंधू भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में नोरा फतेही भी स्पॉट हुईं। हालांकि आर्यन और नोरा की तरह से अभी तक इन बातों पर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।