Salman Khan के नाम का फिल्मों में कास्टिंग के लिए हो रहा है गलत इस्तेमाल? सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan के नाम का फिल्मों में कास्टिंग के लिए हो रहा है गलत इस्तेमाल? सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

उसी प्रोडक्शन हाउस के सिलसिले में अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर किया है, दरअसल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के जाने माने स्टार है एक्टर का काम लोगों को इतना पसंद आता है कि हर कोई एक्टर की एक्टिंग का फैन है। वही एक्टर को इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में एस ए होस्ट होस्टिंग करते हुए भी देखा जा रहा है। वही आपको बता दे, एक्टर ने इंडस्ट्री ने इतनी हिट फिल्मे देने के बाद अब खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसके थ्रू वो खुद की फिल्मे प्रोडूस करते हुए दिखाई देते है।
1689591763 343395625 1597295844106250 2476921313939718651 n
वही एक्टर को इंडस्ट्री में सल्लू और भाई जान के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर अपने सबसे अलग और सबसे अनोखे अंदाज को लेकर हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहते है लेकिन इस बार एक्टर अपने खुशनुमा अंदाज से हटकर गुस्से वाले अंदाज में दिखाई दिए। दरअसल आप में से कई लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एक्टर इन दिनों खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रहा है।
1689591772 344094161 2670044563136052 4619600049768612343 n
उसी प्रोडक्शन हाउस के सिलसिले में अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस शेयर किया है, दरअसल एक्टर ने कास्टिंग को लेकर एक नोटिस जारी किया है और इस दौरना उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर [पोस्ट कर लिखा-  न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म फ़िलहाल किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है हमने किसी भी फ्यूचर फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है। एक्टर ने आगे कहा प्लीज अगर कास्टिंग से रिलेटेड आपको कोई मैसेज या मेल मिले तो उसपर विश्वास मत करना।

एक्टर ने कहा अगर कोई भी सलमान खान और सलमान खान फिल्म का इस्तेमाल गलत तरीके से करता पाया गया तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। बता दे, सोशल मीडिया पर इससे पहले साल  2020 में भी ये अपडेट थी कि सलमान खान फिल्मों के लिए कास्टिंग कर रहे है और उन्होंने कास्टिंग एजेंट रखा है, जिसके बाद सलमान खान ने इन अफवाहों को ख़ारिज किया था और कहा था कि इन बातों पर विश्वास मत कीजिये।
1689591793 343276794 540474808295539 6978677844728215767 n
वही वर्क फ्रंट की बात करे तो भाई जान  टाइग 3 में एक्शन करते दिखेंगे इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएगी। वही इस फिल्म में इमरान हाश्मी भी लीड रोल निभाते हुए दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।