सौतेली बेटी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही हैं Rupali Ganguly? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौतेली बेटी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही हैं Rupali Ganguly?

eshav.official169214578131702710516231601565418618248

टीवी सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली अपनी सौलेती बेटी ईशा वर्मा की वजह से बुरी तरह घिरती नजर आ रही हैं। ईशा वर्मा रुपाली गांगुली को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं।

rupaliganguly172803191834713057855863565283487407177

अपनी सौतेली मां की धज्जियां उड़ाने के बाद ईशा ने दावा किया है कि रुपाली गांगुली की टीम उनके हाथ धोकर पीछे पड़ गई है। रुपाली गांगुली चाहती हैं कि कैसे भी उनकी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी जाए।

eshav.official172739645834659751604278932995418618248

एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली की सौतेलीबेटी ने खुलासा किया है। इस दौरान ईशा ने ये भी खुलासा किया कि रुपाली गांगुली इतना सब होने के बाद भी चुप क्यों बैठी हुई हैं?

rupaliganguly172813540834721739220997526133487407177 1

ईशा वर्मा ने कहा, मैं अपने दम पर सच सामने लाने की कोशिश कर रही हूं। पोस्ट वायरल होने के बाद न तो रुपाली और अश्विनी ने मुझे अप्रोच करने की कोशिश की है।

eshav.official171054402633246067152225903575418618248

अश्विन के मेहरा का जिक्र करते हुए ईशा वर्मा ने कहा, मेरी पोस्ट की वजह से निगेटिविटी फैल रही है। ऐसे में मेरे पिता भी चाहते हैं कि मैं अपनी पोस्ट हटा लूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वाली। हो सकता है कि आगे चलकर मैं अपने पिता को ही खो दूं।

rupaliganguly171939034233988149957195997753487407177 1

ईशा वर्मा ने दावा किया मेरे पिता ने आज तक मुझसे माफी नहीं मांगी। उन्होंने कभी भी मुझे बेटी के तौर पर स्वीकार नहीं किया। यही वजह है जो रुपाली गांगुली और अश्विनी डरे हुए हैं।

eshav.official171605273433708171112895865915418618248

ईशा वर्मा ने बताया कि रुपाली गांगुली राजनीति में आना चाहती हैं। यही वजह है जो वो अब तक चुप है,वो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली औरत बनना चाहती है।

rupaliganguly172933416334822298095466332323487407177

ईशा वर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा, 2008 तक मेरे माता पिता की शादी सही चल रही थी। तब तक रुपाली गांगुली की उनकी जिंदगी में एंट्री नहीं हुई थी। उसके आते ही मेरी मां का घर उजड़ गया।

eshav.official172166552434179006010004866485418618248

ईशा वर्मा ने कहा कि मैं कोई पब्लिस्टी स्टंट नहीं कर रही हूं। अगर मुझे एक्टिंग ही करनी होती तो मैं भी सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करती। मैं तो इस पोस्ट को भूल ही चुकी थी लेकिन अचानक ये वायरल हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।