क्या Naagin 7 के लिए Priyanka Chahar Choudhary का नाम हुआ फाइनल? एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Naagin 7 के लिए Priyanka Chahar Choudhary का नाम हुआ फाइनल? एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा खुलासा

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे निकलने के बाद कंटेस्टेंट के

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे निकलने के बाद कंटेस्टेंट के सितारें सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं। दरअसल ऐसी बातें हम इसलिए कर रहे है क्यों की बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट की किस्मत फिर से चमकती हुई दिख रही हैं। दरअसल ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चहर चौधरी हैं। जहां एक्ट्रेस को लेकर यह खबर सामने आ रही है की वो जल्द ही छोटे परदे पर धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। 
1689054020 353951500 932452284709284 905392417665350514 n
दरअसल  प्रियंका चहर चौधरी जब बिग बॉस के घर में थी तभी से ये खबरें सामने आ रही थी की प्रियंका शो से बाहर आने के बाद एकता कपूर के फेमस डेली शॉप नागिन का हिस्सा बन सकती हैं। ऐसे में ‘नागिन 6’ दर्शकों का ढेर सारा मनोरंजन करने के बाद बीते शनिवार को खत्म हो गया। ‘नागिन 6’ के खत्म होने से दर्शकों को काफी झटका लगा। लेकिन दूसरी ओर जाते-जाते तेजस्वी प्रकाश अपने फैंस को खुशखबरी भी दे गईं। 

दरअसल, उन्होंने प्रोमो वीडियो में ‘नागिन 7’ के शुरू होने की हिंट दी। इस प्रोमो वीडियो ने ‘नागिन’ सीरीज के फैंस की खुशी दोगुनी कर दी। प्रोमो देखने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के नाम की अटकलें लगानी भी शुरू कर दी थीं। जहां कुछ लोग प्रोमो देख लोग अब प्रियंका चाहर चौधरी के नाम की अटकले लगाते दिख रहे हैं। ऐसे में अब ‘नागिन 7’ की इन बढ़ती अटकलों पर अब खुद प्रियंका चाहर चौधरी ने भी चुप्पी तोड़ी है।
1689054069 352417591 798632351567194 3183291766539453714 n
प्रियंका चाहर चौधरी ने  एक मीडिया ग्रुप से बातचीत के दौरान कहा, “मैं इन खबरों से पूरी तरह वाकिफ हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि मेरे फैंस ट्विटर पर मेरी खातिर ट्रेंड शुरू कर रहे हैं। लेकिन मैं अभी किसी भी चीज की पुष्टि नहीं कर सकती हूं।” ‘नागिन 7’ के लिए उनका नाम आया था। लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हो पाया है। प्रियंका ने इस सिलसिले में कहा, “नागिन को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। 
1689054087 351056912 122913564121786 3996735686428975325 n
जिस वक्त मैं ‘बिग बॉस 16’ कर रही थी, उस दौरान मेरानाम कई बार आया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें अभी तक आगे बढ़ी हैं। मेरे पास अभी दूसरे प्रोजेक्ट भी मौजूद हैं।” बता दें कि फैंस का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ में किरदार निभाने के लिए परफेक्ट रहेंगी। 
1689054106 ekta kapoor one one e1685381144540
एक्ट्रेस का सुडौल फिगर और उनकी एक्टिंग ‘नागिन’ के रोल के लिए उमदा साबित हो सकता है। बता दे की बिग बॉस के घर में भी प्रियंका ने अपने दमदार गेम और रियल पर्सनालिटी से हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब नागिन 7 में प्रियंका अपना जादू दिखा पाती है या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।