क्या एक बार फिर Kapil Sharma के शो में हो रही 'डॉ. मशहूर गुलाटी' की एंट्री, Krushna Abhishek ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या एक बार फिर Kapil Sharma के शो में हो रही ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ की एंट्री, Krushna Abhishek ने कही ये बात

छोटे परदे का फेमस कॉमेडी शो कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के साथ-साथ शो में कास्ट हुए स्टार कॉमेडियंस

छोटे परदे का फेमस कॉमेडी शो कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के साथ-साथ शो में कास्ट हुए स्टार कॉमेडियंस को लेकर भी चर्चा में बना रहता हैं। दरअसल शो के स्टार कास्ट को लेकर आए दिन कोई न कोई नई खबर सुनने को मिलती रहती हैं। इस शो के साथ ही शो के कलाकारों की भी काफी फैन फोल्लोविंग है। ऐसे में कभी उनके बीच की कंट्रोवर्सी को लेकर तो कभी उनके शो छोड़ने और वापसी करने को लेकर आए दिन खबरे सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसे में अब शो के एक और कलाकार ने एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं। जिसे सुनकर आपको भी यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा। 
The Kapil Sharma Show: New season of comedy show to begin soon; know date,  time, cast & other deets here! | Tv News – India TV
दरअसल शो में अभी-अभी वापसी किए कृष्णा अभिषेक ने अब एक और बड़ी बात कह दी हैं। वैसे आपको कपिल के शो के ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ तो याद ही होंगे। जी हां वही ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ जो कभी गुत्थी भी बना करते थे। ये सारे किरदार सुनील ग्रोवर निभाया करते थे। ऐसे में अब खबर सुनने को मिल रही हैं की एक बार फिर से सुनील ग्रोवर शो में वापसी कर सकते हैं। 
1684319588 sunil grover in indias laughter champion 92994708
दरअसल सुनील ग्रोवर की द कपिल शर्मा शो में वापसी की फैंस कब से राह तक रहे हैं। ऐसे में जब उनके वापसी का सवाल कृष्णा अभिषेक से पूछा गया तो इसके जवाब में कृष्णा यह कहते दिखे की- फिलहाल ऐसा कोई प्लैन तो नहीं है 

लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो बहुत अच्छा होगा। वो कहते हैं कि वो सुनील ग्रोवर के बहुत बड़े फैन हैं और ऐसे में जब वो सब लोग एक साथ काम करेंगे, तो बहुत अच्छा लगेगा, मजा आएगा! 
1684319662 342337192 874366000332178 8565730538571184724 n
बता दे की यह पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर की शो में वापसी करने की खबर सामने आ रही हैं। बल्कि इससे पहले भी कई बार सुनील ग्रोवर के वापसी करने की बातें सामने आ चुकी है जो महज एक अफवाह बनकर रह जाती हैं। हालांकि फैंस आज भी कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को काफी ज्यादा मिस करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।