क्या क्रिस्टल डिसूजा इस शख्स को कर रही है डेट?, टाइम स्पेंड करते हुए इन वीडियोज़ पर पड़ी लोगो की नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या क्रिस्टल डिसूजा इस शख्स को कर रही है डेट?, टाइम स्पेंड करते हुए इन वीडियोज़ पर पड़ी लोगो की नज़र

अब टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को लेकर नई गॉसिप यह है कि क्रिस्टल इन दिनों गुलाम गौस दीवानी

क्रिस्टल डिसूजा टीवी और सोशल मीडिया के बाद अब बड़े पर्दे पर भी मशहूर हो चुकी है। लोग उनके सोशल मीडिया से एक्ट्रेस के पल- पल की खबर रखते है। हालांकि क्रिस्टल उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं। लेकिन ये भी सच है कि वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही खबरों में रहती हैं। इस बार भी वह अपनी लव लाइफ को लेकर ही खबरों में हैं। 
1649492981 krystle dsouza
अब टीवी इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस को लेकर नई गॉसिप यह है कि क्रिस्टल इन दिनों गुलाम गौस दीवानी के साथ रिलेशनशिप में है। कहा जा रहा है कि गुलाम रेस्टोरेंट के बिजनेस करने में माहिर हैं। पर अब तक इनके रिलेशनशिप पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, तो क्या वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं?
1649492997 275020714 629820215057152 802655549892883343 n
लेकिन रूमर्स की माने तो, क्रिस्टल डिसूजा और गुलाम छह महीने से साथ हैं और क्रिस्टल अब सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ पब्लिक हो रही हैं। दोनों की कई सारी तस्वीरों सामने आई हैं, जिसमें दोनों को एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है।
1649493014 kd
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर क्रिस्टल डिसूजा और गुलाम गौस की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नज़र आ रहे है। इन तस्वीरों को गुलाम गौस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्रिस्टल उनके साथ अपने हॉलिडे को स्पेंड कर रही हैं। इन फोटो-वीडियो सामने के बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग के कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दे, क्रिस्टल डिसूजा अपने शो एक हज़ारों में मेरी बहना है से चर्चा में आई थीं। वह एक नई पहचान, कस्तूरी, सात फेरे: सलोनी का सफर, किस देश में है मेरा दिल, ब्रह्मराक्षस-जाग उठा शैतान, और बेलन वाली बहू समेत कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने फिल्म चेहरे में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।