क्या शादी के मूड में है Kriti Sanon ? एक्ट्रेस की दिल की इच्छा जानकर आप भी करेंगे यह सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या शादी के मूड में है Kriti Sanon ? एक्ट्रेस की दिल की इच्छा जानकर आप भी करेंगे यह सवाल

कृति सेनन इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। कृति एक कमाल की फिटनेस

कृति सेनन इंडस्ट्री
की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। कृति एक कमाल की फिटनेस फ्रीक है
और घंटो जिम में पसीना बहा कर अपने आपको मेनटेन रखती है। कृति इन दिनों चर्चा में
बनी हुई है, लेकिन यह उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक दिली इच्छा को
लेकर है जिसे कृति ने हाल ही में लोगों के सामने जाहिर किया है।

1660715435 channels4 profile

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी
न किसी के रिलेशनशिप में होने और डेट करने की खबरें सामने आती रहती है। जहां एक तरफ
तो इंडस्ट्री के तमाम सितारें किसी न किसी को डेट करने के बारे में बात करते रहते
है, तो वहीं एक ओर
कृति सेनन ने
किसी को डेट करने की बजाय सीधे स्वंयवर करने की इच्छा जाहिर की है। हाल ही में दिए
एक मीडिया इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपनी इस इच्छा को जाहिर किया है जिसे जानकर अब उनका
हर एक फैन काफी हैरान है।

1660715448 kriti sanon looks dreamy in shivan narresh’s ivory lehenga 1

कृति सेनन ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में अपना स्वयंवर रचाने की अपनी दिल की इच्छा जाहिर की है। कृति सेनन ने न सिर्फ स्वयंवर रचाने की इच्छा जताई है बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि वो अपने स्वयंवर में किसे देखना चाहती है। कृति सेनन ने
बताया कि वह अपने स्वंयवर में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन
, आदित्य रॉय कपूर, रयान गोसलिंग और विजय देवरकोंडा को देखना
चाहती हैं।   

1660716003 dfgrfthngf

कई एक्टर को अपने
स्वयंवर में देखने की इच्छा जाहिर करने के साथ ही कृति ने विजय देवरकोंडा के बारे
में भी बात की। कृति ने कहा कि उन्हें विजय देवरकोंडा काफी अच्छे लगते है। कृति
ने यह भी कहा कि विजय उन्हें काफी अच्छे दिखते हैं। कृति कहती है कि उन्होंने विजय
के कई इंटरव्यू देखे हैं और वह उन्हें काफी समझदार लगते हैं।

1660715526 291880149 1073334350056872 1327880863134116830 n

कृति सेनन ने अपने
स्वयंवर की इच्छा जाहिर करते हुए जहां कुछ बॉलीवुड एक्टर के आने की बात कहीं। वहीं
इसके साथ ही कृति सवाल करते हुए पूछती है कि क्या क्या कोई और है जो सिंगल है, जो
उनके स्वयंवर का हिस्सा बन सकता है। कृति सेनन ने जबसे अपने दिल की इच्छा जाहिर की
है, तबसे हर कोई हैरान है। उनकी बातों से तो  यहीं लग रहा है कि शायद कृति सेनन जल्द ही शादी
करने के मूड में है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।