तीसरी बार प्रेग्रेंट हैं करीना कपूर खान? बेबी बंप के साथ सैफ की बाहों में नजर आई बेबो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीसरी बार प्रेग्रेंट हैं करीना कपूर खान? बेबी बंप के साथ सैफ की बाहों में नजर आई बेबो

करीना कपूर खान इस समय लंदन वेकेशन पर हैं। वहां से उनकी एक फोटो वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में अपनी फैमली के साथ छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस
अपने पति सैफ और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही है जहां से
उनकी लगातार कोई ना कोई फोटो सामने आ रही है। वेकेशन से सैफ और उनके एक फ्रेंड के साथ
करीना कपूर की एक तस्वीर सामने आई है। हालांकि करीना की लेटेस्ट तस्वीरों ने हर
किसी को हैरानी में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर करीना की जो तस्वीर सामने आई है जिसे
देखने के बाद हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि क्या करीना तीसरी बार
प्रेग्नेंट है।

1657958102 292328972 710862630198124 544403078053292917 n

दरअसल, एक फैन पेज
से इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की गई है जिसमें
वो सैफ और एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में करीना
ब्लैक कलर के टैंक टॉप में पोज देती दिख रही हैं इस तस्वीर में करीना का बेबी बंप
साफ दिखाई दे रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट है। इस तस्वीर के
सामने आते ही फैंस ने फोटो पर कॉमेंट्स की बरसात कर दी है।

1657957631 291186520 1843190802693883 8615067218277515018 n

फोटो पर कॉमेंट करते हुए हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि क्या करीना फिर से
प्रेग्नेंट है। इस वायरल फोटो पर जमकर कॉमेंट आ रहे है। कोई करीना के तीसरी बार
मां बनने पर खुश दिखाई दे रहा है तो इस बात का मजाक भी उड़ा रहा है। वहीं कुछ लोग
इस फोटो को एडिटेड बता रहे है।

इस फोटो के सामने आने के बाद लोग करीना की लंदन वेकेशन की हालिया तस्वीरों को
बड़े ध्यान से देख रहे हैं। करीना के बाकि फोटोज को देखकर भी फैंस को शक हो रहा है
कि करीना एक बार फिर मां बनने वाली हैं। करीना पहले से तैमूर और जेह की मां है और
अब उनके तीसरी बार मां बनने की खबरें तेजी से फैल रही हैं।

1657958113 screenshot 1

1657958118 screenshot 2

1657958125 screenshot 3

1657958131 screenshot 5

1657958138 screenshot 4

1657958143 screenshot 6

1657958149 screenshot 7

1657958153 screenshot 8

बता दें कि करीना ने अपनी जो भी फोटो पोस्ट की है उनमें वो पीछे खड़ी दिखाई दे
रही है या फिर फोटो को काफी दूर से लिया गया है और हर फोटो में करीना ने ढ़ीले
कपड़े पहन रखे है तो किसी में वह पेट पर हाथ रखकर पोज देती दिख रही हैं। नीतू कपूर
की बर्थडे वाली फोटो में भी करीना सैफ के पीछे खुद कवर करते हुए पोज देती दिख रही
हैं।

1657957678 292488938 1243845983052192 5143651525975010647 n

अब इस बात में कितनी सच्चाई है,
ये तो करीना कपूर और उनकी
फैमिली को ही पता होगी। फिलहाल
,
उन्होंने अभी तक इस पर
रिएक्ट नहीं किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही लाल सिंह
चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। यह
फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।