चोरी-चुपके Shikhar Pahariya संग मालदीव में वेकेशन मना रही हैं Janhvi Kapoor! फोटो से मिला सबूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोरी-चुपके Shikhar Pahariya संग मालदीव में वेकेशन मना रही हैं Janhvi Kapoor! फोटो से मिला सबूत

जान्हवी कपूर इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर

बॉलीवुड की दीवा जाह्नवी कपूर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मालदीव में वेकेशन मना रही हैं। हालांकि वहां से भी एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं, जाह्नवी ने मालदीव से अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच जाह्नवी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस मालदीव में अकेले नहीं बल्कि अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड के साथ गई हैं।
1670668572 318341898 850454843041311 2638591006284190057 n
दरअसल, जाह्नवी को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि मालदीव में एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ छुट्टियों एन्जॉय कर रही हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शिखर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जो बिल्कुल जाह्नवी के मूनलाइट तस्वीरों से मिलती है। शिखर ने फोटो के साथ “मून स्पिरिट” लिखा है।
1670668509 screenshot 3
वहीं जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वो व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है जिसमें काफी हॉट लग रही हैं। जाह्नवी ने बैकड्रॉप में समुद्र के साथ अपनी पीठ दिखाते हुए एक चांदनी रात की तस्वीर साझा की। जिसमें उनके पीछे का नजारा वैसा ही नजर आ रहा है जैसा शिखर की स्टोरी में फोटो में दिख रहा है। अपनी इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मीट मी इन द पेल मूनलाइट।’ 

जाह्नवी कपूर की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। खास बात ये है कि शिखर ने भी अदाकारा की फोटो पर कॉमेंट कर “मून स्पिरिट” लिखा है। अंशुला ने कॉमेंट में लिखा- सबसे सुंदर। बाकि फैंस एक्ट्रेस की ड्रेस और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि शिखर की स्टोरी के बाद ये साफ हो गया है कि जाह्नवी मालदीव में शिखर के साथ वेकेशन मना रही हैं।
1670668817 251079263 674008276904239 8506327991885626515 n
बता दें कि शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुनील कुमार शिंदे के पोते हैं। जाह्नवी और शिखर ने पहले एक दूसरे को डेट कर चुके हैं, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे। फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में जान्हवी और शिखर के डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि की थी। वैसे पिछले कुछ वक्त से जाह्नवी और शिखर को एक साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।