इस फेमस एक्ट्रेस के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डी क्रूज! फोटो के सामने आने के बाद मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फेमस एक्ट्रेस के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डी क्रूज! फोटो के सामने आने के बाद मचा बवाल

साउथ और बॉलीवुड फिल्म अदाकारा इलियाना डी क्रूज की लव लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया

बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस
इलियाना डी क्रूज एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
अभिनेत्री फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बोल्ड तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट
में बनी रहती हैं। इलियाना भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव
रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी हर अपडेट शेयर भी करती है। अदाकारा के चाहने
वालें उनकी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी को जानने के लिए बेचैन रहते हैं। इसी बीच
खबरें है कि एलियाना बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के भाई को डेट कर रही हैं।

1658058083 284265531 153667097170994 7140525210434926986 n

मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी एलियाना डी क्रूज
इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं। हालांकि इन खबरों
को कैट के बर्थडे फोटोज के सामने आने के बाद हवा मिली है जिसमें इलियाना भी नजर आ
रही हैं। फैंस भी कैट की बर्थडे फोटोज में इलियाना को देखकर काफी हैरान हो गए है।
क्योंकि इससे पहले कभी इलियाना और कैटरीना को साथ स्पॉट नहीं किया गया है।

इलियाना ने कैटरीना
कैफ के बर्थडे की एक अनसीन फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह एक ग्रुप फोटो
है जिसमें इलियाना के अलावा कैटरीना कैफ, मिनी माथुर, इसाबेल
, विक्की कौशल और कैटरीना का भाई सेबास्टियन पोज देते दिख
रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,
सनसाइन, कॉकटेल, और थोड़ा सा बर्थडे केक।

1658058409 66281125 2260400590706750 1409386188901583261 n

तस्वीरों के सामने आने
के बाद से ही ये खबरें सामने आने लगी हैं कि अदाकारा इलियाना डीक्रूज और कटरीना
कैफ के भाई सेबास्टियन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि
यह दोनों कटरीना के बांद्रा स्थित पुराने घर पर भी एक दूसरे से मिलते हैं। वहीं
, इलियाना का लंदन में भी घर सेबास्टियन के घर के पास ही है।
इंस्टाग्राम पर भी दोनों एक दूसरे को फॉलो करते हैं।

1658058421 275409532 701846577487679 4571964185448530894 n

अब इन बातों में कितनी
सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ वक्त
पहले तक एक इंग्लिश फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ इलियाना की सीक्रेट वेडिंग की
खबरें उछली थी। हालांकि कुछ सालों के रिलेशनशिप के बाद इलियाना डीक्रूज और एंड्रयू
नीबोन का ब्रेकअप हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।