हॉलीवुड सुपरहिट फिल्म टाइटेनिक तो सभी ने देखी है और फिल्म हीरो और हीरोइन भी सभी को पसंद हैं। टाइटेनिक में जैक का किरदार निभाकर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को हर कोई जानता है। लियोनार्डो डिकैप्रियो अक्सर ही अपने रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।
लियोनार्डो डिकैप्रियो की गिनती उन एक्टर्स में होती है जिन्होंने अपनी लाइफ में एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं संग रोमांस किया है। डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट उनकी फिल्मों जितनी ही लंबी है। बीतों दिनों ऐसी खबरें थी कि लियोनार्डो इंटरनेशनल मॉडल गिगी हदीद को डेट कर रहे हैं। मगर अब खबरें है कि एक्टर एक ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में लियोनार्डो डिकैप्रियो को ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल नीलम गिल के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान रूमर्ड कपल के साथ एक्टर की मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन और अन्य दोस्त भी मौजूद थे। रूमर्ड कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। नीलम के साथ डिकैप्रियो रोमांटिक डिनर डेट के लिए चिल्टन फायरहाउस होटल गए थे।
इससे पहले हॉलीवुड सुपरस्टार को एक हफ्ते पहले गिल और दूसरी महिलाओं के के साथ कान्स में होटल मार्टिनेज से निकलते हुए देखा गया था। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलम गिल और डिकैप्रियो एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। पिछले महीने एक्टर को सुपरमॉडल गीगी हदीद के साथ भी डिनर करते देखा गया था। कैमिला मोरोन से अलग होने के बाद डिकैप्रियो को आए दिन किसी ना किसी के साथ घूमते हुए देखा जाता है।
हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ नजर आने वाली नीलम गिल कौन है, ये सवाल कर किसी के दिमाग में घूम रहा है। तो बता दें कि इंग्लैंड में जन्मी 28 वर्षीय नीलम गिल पेशे से एक मॉडल हैं और वो एक पंजाबी फैमली से आती हैं। नीलम ने कई हाई-प्रोफाइल ब्रांड के साथ काम किया है। इनका मॉडलिंग करियर काफी सफल रहा है और वो अपना खुदका यू-ट्यूब चैनल भी चलाती हैं।