कौन है भारतीय मूल की मॉडल Neelam Gill जिन्हें डेट कर रहे हैं Titanic फिल्म के हीरो Leonardo DiCaprio! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन है भारतीय मूल की मॉडल Neelam Gill जिन्हें डेट कर रहे हैं Titanic फिल्म के हीरो Leonardo DiCaprio!

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट उनकी फिल्मों की लिस्ट जितनी ही बड़ी है। खबरें है

हॉलीवुड सुपरहिट फिल्म टाइटेनिक तो सभी ने देखी है और फिल्म हीरो और हीरोइन भी सभी को पसंद हैं। टाइटेनिक में जैक का किरदार निभाकर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को हर कोई जानता है। लियोनार्डो डिकैप्रियो अक्सर ही अपने रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।
1686654480 84499264 536436277229244 8153012571247222161 n
लियोनार्डो डिकैप्रियो की गिनती उन एक्टर्स में होती है जिन्होंने अपनी लाइफ में एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं संग रोमांस किया है। डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट उनकी फिल्मों जितनी ही लंबी है। बीतों दिनों ऐसी खबरें थी कि लियोनार्डो इंटरनेशनल मॉडल गिगी हदीद को डेट कर रहे हैं। मगर अब खबरें है कि एक्टर एक ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल को डेट कर रहे हैं।
1686654105 gettyimages 1197345888
दरअसल, हाल ही में लियोनार्डो डिकैप्रियो को ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल नीलम गिल के साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान रूमर्ड कपल के साथ एक्टर की मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन और अन्य दोस्त भी मौजूद थे। रूमर्ड कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। नीलम के साथ डिकैप्रियो रोमांटिक डिनर डेट के लिए चिल्टन फायरहाउस होटल गए थे।
1686654156 490488 4973631 updates
इससे पहले हॉलीवुड सुपरस्टार को एक हफ्ते पहले गिल और दूसरी महिलाओं के के साथ कान्स में होटल मार्टिनेज से निकलते हुए देखा गया था। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलम गिल और डिकैप्रियो एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। पिछले महीने एक्टर को सुपरमॉडल गीगी हदीद के साथ भी डिनर करते देखा गया था। कैमिला मोरोन से अलग होने के बाद डिकैप्रियो को आए दिन किसी ना किसी के साथ घूमते हुए देखा जाता है।
1686654301 305081443 154922060475281 4041208351320921436 n
हॉलीवुड सुपरस्टार के साथ नजर आने वाली नीलम गिल कौन है, ये सवाल कर किसी के दिमाग में घूम रहा है। तो बता दें कि इंग्लैंड में जन्मी 28 वर्षीय नीलम गिल पेशे से एक मॉडल हैं और वो एक पंजाबी फैमली से आती हैं। नीलम ने कई हाई-प्रोफाइल ब्रांड के साथ काम किया है। इनका मॉडलिंग करियर काफी सफल रहा है और वो अपना खुदका यू-ट्यूब चैनल भी चलाती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।