क्या इस राइटर - एक्ट्रेस से अपने पति का अफेयर होने की वजह से दीया मिर्जा ने तोड़ी है शादी ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या इस राइटर – एक्ट्रेस से अपने पति का अफेयर होने की वजह से दीया मिर्जा ने तोड़ी है शादी ?

दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल सांघा से 11 साल पुराना रिश्ता तोड़ने के पीछे दीया ने सिर्फ

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बीते गुरुवार को अपने पति साहिल सांघा से अलग होने के फैसले का ऐलान करके सनसनी मचा दी। इस फैसले की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी। 
1564748016 dia sahil001
दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल सांघा से 11 साल पुराना रिश्ता तोड़ने के पीछे दीया ने सिर्फ यही कहा कि ये फैसला उन्होंने और साहिल ने आपसी सहमति से लिया है और दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरूवार के दिन ही बॉलीवुड की एक और सेलिब्रिटी कपल ने भी अपने अलग होने का ऐलान कर दिया।  अब दोनों रिश्तों के टूटने के पीछे की बड़ी वजह सामने आ रही है और पता चला है की दोनों रिश्तों के तार एक दुसरे से जुड़े है।  
1564748026 5
आपको बता दें हाल ही में रिलीज़ कंगना रनौत की फिल्म ‘जज मैंटल है क्या’ की राइटर कनिका ढिल्लन ने अपने पति प्रकाश कोवेलामुडी से शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया है और ये ठीक उसी दिन हुआ जिस दिन दीया का रिश्ता टूटा है। 
1564748032 4
अब खबर आ रही है कि दीया और साहिल की शादी टूटने की वजह साहिल और एक्ट्रेस – राइटर कनिका के बीच का अफेयर है। साहिल से अफेयर होने की वजह से ही कनिका ने अपनी शादी तोड़ी है। 
1564748078 8
साथ ही ये भी खबर आ रही है कि दिया मिर्जा को कनिका और साहिल सांगा के अफेयर के बारे में पता चल गया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।